Jobs

IGI Aviation Recruitment 2023: एयरपोर्ट में 1 हजार से अधिक पदों पर निकली वैकेंसी, योग्यता व अन्य डिटेल्स फटाफट जान लें

Sanjay Patel
22 May 2023 12:20 PM IST
IGI Aviation Recruitment 2023: एयरपोर्ट में 1 हजार से अधिक पदों पर निकली वैकेंसी, योग्यता व अन्य डिटेल्स फटाफट जान लें
x
IGI Aviation Recruitment 2023: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आईजीआई एविएशन) की ओर से वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसके तहत कस्टमर सर्विस एजेंट के पदों पर भर्ती की जानी है।

IGI Aviation Recruitment 2023: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आईजीआई एविएशन) की ओर से वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसके तहत कस्टमर सर्विस एजेंट के पदों पर भर्ती की जानी है। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जून निर्धारित की गई है। आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के कुछ दिन बाद ही परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया जाएगा।

Indira Gandhi International Airport Vacancy Details:

आईजीआई एविएशन द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक कस्टमर सर्विस एजेंट पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है। जिसके लिए अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यहां कुल 1086 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। हालांकि इस वैकेंसी के लिए परीक्षा और रिजल्ट जारी होने की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है।

Indira Gandhi International Airport Vacancy Qualification:

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट कस्टर सर्विस एजेंट पद के लिए अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य किया गया है। जबकि अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है।

Indira Gandhi International Airport Vacancy Application Process:

इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आईजीआई एविएशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। जहां पर वह आवेदन कर सकेंगे। आवेदन के दौरान अभ्यर्थियों को शुल्क का भी भुगतान करना होगा। जनरल, अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को यह शुल्क 350 रुपए अदा करना होगा। जबकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए भी 350 रुपए शुल्क निर्धारित है। ऑनलाइन डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से शुल्क का भुगतान किया जा सकेगा।

Indira Gandhi International Airport Vacancy Exam Pattern:

एयरपोर्ट कस्टमर सर्विस एजेंट वैकेंसी में अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इस एग्जाम में 100 एमसीक्यू होते हैं। हर सवाल के लिए 1 अंक निर्धारित है। जिन सवालों का जवाब नहीं होगा उसका अंक नहीं मिलेगा। इस परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं हैं। अंग्रेजी और हिन्दी दोनों भाषाओं में परीक्षा का आयोजन होगा। इस वैकेंसी में चयन होने के बाद अभ्यर्थियों को 25 हजार से 30 रुपए तक हर माह सैलरी प्रदान की जाएगी।

Next Story