Jobs

Indian Oil में निकली असिस्टेंट पदों पर भर्ती, सैलरी 1 लाख महीना, जानें योग्यता

Indian Oil Recruitment 2022
x

Indian Oil Corporation

Indian Oil Recruitment 2022: इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड की पाइपलाइन डिविजन के लिए इंजीनियर असिस्टेंट और टेक्निकल अटेंडेंट की भर्ती की जा रही है।

Indian Oil Recruitment 2022: इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड की पाइपलाइन डिविजन के लिए इंजीनियर असिस्टेंट और टेक्निकल अटेंडेंट की भर्ती की जा रही है। भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है । अगले महीने तक आवेदन करने की अंतिम तिथि है। बताया गया है कि पाइपलाइन डिविजन के तहत देशभर में खाली पड़े पदों पर भर्ती की जाएगी। इसलिए जो आवेदक इन पदों के लिए अहर्ता पूरी करते हैं वह आवेदन अवश्य करें। इसमें सैलरी 1 लाख रूपये प्राप्त होगी।

शुरू है आवेदन

जानकारी के अनुसार इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड आइओसीएल में की जा रही भर्ती के लिए आवेदन 12 सितंबर से लिया जा रहा है। आवेदन करने की आखिरी तिथि 10 अक्टूबर 2022 है। वहीं बताया गया है कि 27 अक्टूबर तक आइओसीएल प्रवेश पत्र जारी कर देगा। 6 नवंबर 2022 को परीक्षा तथा एचपीपीटी की तारीख 7 नवंबर 2022 है।

आयु सीमा और फीस

इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से लेकर 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए। ज्यादा उम्र के लोग आवेदन न करें। आवेदन करने की फीस सामान्य और ओबीसी के लोगों के लिए 100 रूपये रखी गई है। वहीं एससी, एसटी और पीडब्लूबीडी अभ्यर्थियों के लिए कोई आवेदन फीस नहीं देनी होगी।

इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए ओसीएल डॉट कॉम की भर्ती से संबंधित आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी एकत्र की जा सकती है। ज्यादातर सभी पदों के लिए इंजीनियरिंग पास कैंडिडेट ही आवेदन करें। इसके अलावा प्रोफेशनल योग्यता रखने वाले कैंडिडेट इन पदों के लिए आवेदन के पात्र नहीं होंगे।

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत

    Next Story