Jobs

India post recruitment 2021: भारतीय डाक विभाग में निकली बंपर भर्ती, जानिए कौन कर सकता है अप्लाई

Post Office Saving Schemes List
x
India post recruitment 2021: भारतीय डाक विभाग में नौकरी का सुनहरा मौका है। इंडिया पोस्ट (India post) के महाराष्ट्र सर्किल (maharashtra circle) में 257 पदों के लिए भर्ती निकली है।

India Post Recruitment 2021: सरकारी नौकरी की तैयारी युवाओं के लिए अच्छा मौका है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महाराष्ट्र सर्कल (maharashtra circle) के लिए भारतीय डाक (India Post) ने 257 पदों के लिए भर्ती निकाली है। ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार यह भर्ती स्पोर्ट्स कोटा (sports kota) के तहत की जाएगी। इच्छुक युवा इंडिया पोस्ट की अधिकारिक वेबसाइट dopsportsrecruitment.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवार 27 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं.

पद विवरण / India post recruitment vacancy details:

यह भर्ती कुल 257 पदों के लिए निकली गयीं है। नोटिफिकेशन के अनुसार इसमें से पोस्टल असिस्टेंट के लिए 93, शॉर्टिंग असिस्टेंट के लिए 9, पोस्टमैन के लिए 113 और एमटीएस के लिए 42 सीटों पर भर्ती होगी।

योग्यता / India post recruitment eligibility:

नोटिफिकेशन के अनुसार पोस्टल असिस्टेंट (Postal Assistant) और पोस्टमैन (Postman) के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए।

आयु सीमा / India post recruitment age limit:

नोटिफिकेशन के अनुसार पोस्टल असिस्टेंट (Postal Assistant) / पोस्टमैन (Postman) के लिए 18 से 27 साल तो वहीं एमटीएस (multi tasking staff) के लिए 18 से 25 साल है।

इनको मिलेगी छूट

नोटिफिकेशन के अनुसार एससी/एसटी को पांच साल, ओबीसी को तीन साल, पीडब्लूडी समान्य वर्ग को 10 साल, पीडब्लूडी एससी, एसटी को 15 साल, पीडब्लूडी ओबीसी को 13 साल की छूट मिलेगी।

जानिए कितनी मिलेगी सैलरी ?

  • जानकारी के अनुसार पोस्टल असिस्टेंट, शॉर्टिंग असिस्टेंट के लिए 25,500 रुपये से 81,100 रुपये तक का पे स्केल है।
  • पोस्टमैन के लिए 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये तक का पे स्केल है।

India post recruitment important dates:

  • नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि - 28 अक्टूबर 2021
  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि - 28 अक्टूबर 2021
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 27 नवंबर 2021

ऐसे करें अप्लाई / India post recruitment online application:

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन अप्लीकेशन के लिए सबसे पहले dopsportsrecruitment.in पर जाना होगा। फिर यहाँ रिक्रूटमेंट सेक्शन पर क्लिक करके जिस पोस्ट के लिए भी अप्लाई करना चाहते हैं उसे भरें। और मांगी गयी जानकारियां सही तरीके से भरिये।

Next Story