Jobs

ICSI CS Results 2022: आईसीएसआई सीएस रिजल्ट 25 फरवरी को होगा जारी, जून सेशन के लिए 26 फरवरी से होंगे रजिस्ट्रेशन

Sanjay Patel
17 Feb 2023 2:59 PM IST
ICSI CS Results 2022: आईसीएसआई सीएस रिजल्ट 25 फरवरी को होगा जारी, जून सेशन के लिए 26 फरवरी से होंगे रजिस्ट्रेशन
x
ICSI CS Results 2022: आईसीएसआई सीएस प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव परीक्षा के रिजल्ट जारी करने की तारीख घोषित कर दी गई है। अभ्यर्थी परिणाम पोर्टल पर डिटेल्स भरकर चेक कर सकेंगे।

ICSI CS Results 2022: आईसीएसआई सीएस प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव परीक्षा के रिजल्ट जारी करने की तारीख घोषित कर दी गई है। इंस्टीट्यूट आफ कंपनी सेक्रेटरीज आफ इंडिया (आईसीएसआई) द्वारा उक्त परीक्षाओं के परिणाम 25 फरवरी को जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थी अपना परिणाम पोर्टल पर डिटेल्स भरकर चेक कर सकेंगे। सीएस प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम के लिए परीक्षा का आयोजन दिसम्बर माह में किया गया था।

सीएस प्रोफेशनल व एग्जीक्यूटिव एग्जाम रिजल्ट डेट

इंस्टीट्यूट आफ कंपनी सेक्रेटरीज आफ इंडिया द्वारा इस संबंध में कहा गया है कि सीएस प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम परीक्षा का परिणाम 25 फरवरी को घोषित किया जाएगा। आईसीएसआई ने कहा है कि सीएस प्रोफेशनल का रिजल्ट जहां सुबह 11 बजे घोषित किया जाएगा तो वहीं दोपहर 2 बजे एग्जीक्यूटिव का परिणाम घोषित होगा। उम्मीदवारों के अंकों का विषयवार ब्रेकअप भी icsi.edu पर उपलब्ध कराने की घोषणा की गई है।

आईसीएसआई सीएस रजिस्ट्रेशन डेट

आईसीएसआई द्वारा सीएस एग्जीक्यूटिव व प्रोफेशनल के जून सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 26 फरवरी से प्रारंभ की जाएगी। निर्धारित शुल्क जमा कर अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। जिसकी परीक्षा 1 जून से 10 जून तक चलेगी। जबकि परिणाम की घोषणा के एक माह के अंदर यदि किसी भी अभ्यर्थी द्वारा रिजल्ट-कम-मार्क्स स्टेटमेंट की फिजिकल कापी प्राप्त नहीं होती तो वह इसके लिए संस्थान से संपर्क कर सकते हैं। जिसके लिए अभ्यर्थियों को इस आईडी [email protected] पर ईमेल करना होगा।

आईसीएसआई सीएस रिजल्ट कैसे करें चेक

सीएस एग्जीक्यूटिव व प्रोफेशनल रिजल्ट चेक करने के लिए अभ्यर्थियों को आईसीएसआई की आफिशियल वेबसाइट www.icsi.edu पर जाना होगा। जहां आईसीएसआई सीएस दिसम्बर 2022 रिजल्ट पर जाएं। यहां आईसीएसआई सीएस लाॅग इन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा। जिसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा। इसको अभ्यर्थी अपनी जरूरत के हिसाब से डाउनलोड कर सकेंगे।

Next Story