
IAF Recruitment May-June 2023: इंडियन एयर फ़ोर्स भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी, जानें आवेदन की प्रोसेस, योग्यता और सैलरी

IAF Recruitment May 2023: भारतीय वायुसेना भर्ती 2023 के लिए नोटिफिकेशन (Indian Air Force Vacancy 2023 Notification) जारी कर दिया गया है. IAF Vacancy May-June 2023 के नोटिफिकेशन के तहत इंडियन एयरफोर्स में 276 पदों में भर्ती निकली है. नौकरी पाने के लिए आपको Indian Air Force Common Admission Test 2023 देने के बाद मेडिकल, फिटनेस टेस्ट देना होगा। हम यहां आपको भारतीय वायुसेना भर्ती मई-जून 2023 (Indian Air Force Bharti May-June 2023) की पूरी जानकारी देने वाले हैं.
IAF Bharti 2023
इंडियन एयरफोर्स में 276 पदों में अलग-अलग पोस्ट पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है. ग्रैजुएशन कम्प्लीट कर चुके उम्मीदवार इन पदों के लिए फॉर्म भर सकते हैं. इसके लिए आपको IAF की ऑफिशियल वेबसाइट afcat.cdac.in/afcatreg पर जाना होगा
Air force Vacancy Post 2023
IAF ने तीन तरह की वैकेंसी निकाली है. फ़्लाइंग ब्रांच, ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल) और ग्राउंड ड्यूटी (नॉन टेक्निकल)
Air force Vacancy Post Qualification
IAF Flying Branch Recruitment 2023: भारतीय वायुसेना फ़्लाइंग ब्रांच भर्ती 2023 के उम्मीदवारों को 12th में PCM सब्जेक्ट में Psysics और Maths में 50% अंक और मिनिमम 60% ऑल ओवर अंक होने चाइये। साथ ही इन्ही विषयों से जुड़े सब्जेक्ट में ग्रैजुएशन होना चाहिए
IAF Ground Duty Technical Recruitment 2023: भारतीय वायुसेना ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल भर्ती उम्मीदवारों के पास 12th में PCM में हर सब्जेक्ट में कम से कम 50% अंकों के साथ B.Tech में 60% अंक होने चाहिए
IAF Ground Duty Non Technical Recruitment 2023: भारतीय वायुसेना ग्राउंड ड्यूटी नॉन टेक्निकल भर्ती 2023 के उम्मीदवारों के पास ग्रैजुएशन की 60% वाली डिग्री होनी चाहिए
IAF Recruitment 2023 Eligibility
IAF Flying Branch Recruitment Eligibility 2023: फ़्लाइंग ब्रांच भर्ती के उम्मीदवारों की उम्र एक जुलाई 2023 के आधार पर 20 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए
IAF Flying Ground Duty Eligibility 2023: ग्राउंड ड्यूटी भर्ती के उम्मीदवारों की उम्र 20 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए
IAF Vacancy 2023 Selection Process
उम्मीदवारों का पहले रिटेन टेस्ट होगा, इसके बाद IAF के AFSB Test, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंटशन, वेरिफिकेशन होगा।
IAF Recruitment Application Fee 2023:
IAF Bharti Form Fee: आवेदन करने वालों को सिर्फ 250 रुपए की फॉर्म फीस देनी होगी। यह फीस सभी वर्गों के लिए है.
IAF Recruitment Application Last Date 2023: आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार उम्मीदवार 30 जून तक ऑनलाइन फॉर्म सब्मिट कर सकते हैं
How To Apply For IAF Recruitment 2023
भारतीय सेना में भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले afcat.cdac.in/afcatreg पर जाना होगा। इसके बाद Apply Online में क्लिक करना है. यहां आप इंडियन एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट 2023 (Indian Air Force Common Admission Test 2023 ) पर जाएं और मांगी गई जानकारी भर दें और जरूरी फोटोस और डॉक्युमेंट्स अपलोड कर दें
IAF Vacancy 2023 Salary Package
अगर आपकी IAF Bharti 2023 में नौकरी लग जाती है तो आपको हर महीने 56,000 से लेकर एक लाख 10 हजार रुपए तक की सैलरी सहित सरकारी भत्तों और सुविधाओं का लाभ मिलेगा




