Jobs

How To Apply For Job In Netflix: नेटफ्लिक्स में नौकरी करने का मौका, सैलरी 3 करोड़ सालाना, ऐसे करें अप्लाई

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत
20 Jan 2023 1:30 PM IST
Updated: 2023-01-20 08:01:06
How To Apply For Job In  Netflix: नेटफ्लिक्स में नौकरी करने का मौका, सैलरी 3 करोड़ सालाना, ऐसे करें अप्लाई
x
Jobs In Netflix 2023: नेटफ्लिक्स में नौकरी करने का यह बढ़िया मौका है, नेटलफ़िक्स में नौकरी करने की योग्यता (Netflix Job Eligibility) भी बता देंगे

नेटफ्लिक्स में नौकरी कैसे मिलती है: दुनिया का सबसे बड़े OTT प्लेटफार्म यानी NETFLIX में नौकरी निकली (Jobs In Netflix 2023) है. नेटफ्लिक्स में नौकरी करने के लिए योग्यता (Netflix job eligibility), नेटफ्लिक्स में नौकरी करने के लिए आवेदन (How To Apply For Job In Netflix) के बारे में हम आपको सब कुछ बता देंगे

Netflix Job का मतलब यह नहीं है कि कंपनी आपको किसी फिल्म सीरीज में काम करने का मौका दे रही है या App Developer की पोस्ट के लिए आवेदन मांग रही है. नेटफ्लिक्स को अपने हवाई जहाज के लिए फ्लाइट अटेंडेंट चाहिए हैं.

Netflix फ्लाइट अटेंडेंट जॉब

Netflix Flight Attendant Job: नेटलफ़िक्स की कोई एयरलाइन कंपनी नहीं है. लेकिन उसके पास प्राइवेट जहाज हैं जिसमे Netflix के अधिकारी लोग घूमते हैं. इसी प्राइवेट जेट्स में फ्लाइट अटेंडेंट की नौकरी निकली है.


Netflix Flight Attendant Job Eligibility

कंपनी का कहना है कि इस नौकरी के लिए आवेदन करने वाले के अंदर ' स्वतंत्र निर्णय (independent judgment), विवेक और शानदार ग्राहक सेवा कौशल (outstanding customer service) होना चाहिए. उनमें सही दिशा में काम करने का हुनर और ढेर सारा सेल्फ मोटिवेशन भी होना चाहिए.

Netflix Flight Attendant Job Salary

जिस कैंडिडेट का नेटफ्लिक्स के प्राइवेट जेट में बतौर फ्लाइट अटेंडेंट नौकरी मिलेगी उसे सालाना 3 लाख 85 हज़ार डॉलर सालाना मिलेंगे। मतलब लगभग 3 करोड़ 14 लाख रुपए। मतलब हर महीने 25 लाख रुपए

अब इस नौकरी के लिए वही आवेदन कर सकते हैं जो पहले से फ्लाइट अटेंडेंट हो या इसका कोर्स किया हो. नेटलफ़िक्स वाले ऐसे ही किसी को जॉब में नहीं रख लेंगे। फ्लाइट अटेंडेंट का थोड़ा एक्सपीरिएंस तो चाहिए ही है.



Next Story