
सरकारी नौकरी का मौका: UPSC एवं Film Television में निकली वैंकेसी, 1 लाख रूपये से ज्यादा वेतन

सरकारी नौकरी का मौका: युवाओं को नौकरी करने का अच्छा मौका है। वे तय समय पर अपना आवेदन फार्म भरकर अच्छे पदों में नौकरी पा सकते है। जानकारी के तहत यूपीएससी स्टोर ऑफिसर सहित 33 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन फार्म भरवा रहा हैं। योग्य कैंडिडे्टस 3 मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है।
ये है शर्ते
फार्म भरने के लिए कैंडिडेट्स को मान्यता प्राप्त संस्थान से पीजी/ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हो। सामान्य वर्ग के कैंडिड्टस की उम्र 30 से 45 वर्ष के बीच हो। चयनित उम्मीदवार को वेतन, पे-मैट्रिक्स लेवल-7 से लेवल-10 के अनुरूप प्रति माह देय होगा।
वही सामान्य वर्ग के कैंडिड्टस को शुल्क के रूप में 25 रुपए देना होगा। आरक्षित वर्ग को छूट दी जाएगी। आवेदन फार्म भरने के लिए उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए कैंडिडेट्स का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
फिल्म और टेलीविजन में टीचिंग और नॉन-टीचिंग की भर्ती
युवाओं को भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान में जॉब करने का अच्छा मौका है। वे ने टीचिंग और नॉन-टीचिंग के पद के लिए आवदेन फार्म भर सकते है। जानकारी के तहत 31 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी हैं। इन पदों पर काम करने के इच्छुक उम्मीदवार 26 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है।
ऑनलाइन इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन
उक्त पदों पर फार्म भरने के लिए आवेदक को मान्यता प्राप्त संस्थान से पीजी-ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हो। उसकी आयु 65 वर्ष से अधिक न हो। चयनित कैंडिडेट्स को 20,000 से 1,16,398 रुपए प्रति माह वेतन दिया जाएगा। सामान्य वर्ग के आवेदक को 1200 रूपये शुल्क देना होगा, जबकि आरक्षित वर्ग को कोई शुल्क नही लगेगा। चयन ऑनलाइन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।




