Jobs

Indian Navy Recruitment 2023: इंडियन नेवी में नौकरी का सुनहरा अवसर, ₹1.12 लाख तक मिलेगी सैलरी, यहां पर जानें पद व योग्यता संबंधी आवश्यक जानकारियां

Sanjay Patel
26 May 2023 6:34 AM GMT
Indian Navy Recruitment 2023: इंडियन नेवी में नौकरी का सुनहरा अवसर, ₹1.12 लाख तक मिलेगी सैलरी, यहां पर जानें पद व योग्यता संबंधी आवश्यक जानकारियां
x
Indian Navy Recruitment 2023: इंडियन नेवी में नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। यहां 372 पदों पर अभ्यर्थियों की भर्ती की जानी है।

Indian Navy Recruitment 2023: इंडियन नेवी में नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। इंडियन नेवी द्वारा वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यहां 372 पदों पर अभ्यर्थियों की भर्ती की जानी है। यह पद इंडियन नेवी ने चार्जमैन-2 के लिए निकाली है। जिसके लिए अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 मई निर्धारित की गई है।

Indian Navy Vacancy 2023 Educational Qualification:

Indian Navy Recruitment 2023 इंडियन नेवी द्वारा चार्जमैन-2 वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसमें आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त महाविद्यालय से भौतिकी अथवा रसायन विज्ञान अथवा गणित के साथ विज्ञान में डिग्री होनी चाहिए। अथवा अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से संबंधित डिसिप्लिन में डिग्री होनी अनिवार्य है।

Indian Navy Recruitment 2023 Age Limit:

Indian Navy Vacancy के लिए 18 से 25 वर्ष तक के अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हालांकि इस वैकेंसी में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में भारत सरकार के नियमों के अनुसार छूट भी प्रदान की जाएगी। इस वैकेंसी में चयन होने के बाद अभ्यर्थियों को हर महीने 35 हजार 400 रुपए से लेकर 1 लाख 12 हजार 400 रुपए तक सैलरी प्रदान की जाएगी।

Indian Navy Vacancy 2023 Application Process:

Indian Navy Recruitment में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाना होगा। जहां होम पेज पर ही Join By SSC का ऑप्शन दिखेगा। जिसके बाद Navy SSC Entry Session January 2024 के लिंक पर क्लिक करना होगा। अब यहां रजिस्ट्रेशन के लिए मांगी गई समस्त जानकारियां भरकर अप्लाई करना होगा। रजिस्ट्रेशन के पश्चात आवेदन फॉर्म भरा जा सकेगा। जिसका अभ्यर्थी प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।

Indian Navy Recruitment 2023 Application Fee:

Indian Navy Vacancy 2023 आवेदन करने के दौरान अभ्यर्थियों को शुल्क का भी भुगतान करना होगा। यह शुल्क 278 रुपए निर्धारित किया गया है। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी और ईएसएम श्रेणी के अभ्यर्थी निःशुल्क अपना आवेदन कर सकेंगे। इस वैकेंसी में अभ्यर्थियों का चयन कम्प्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी सवाल बहुविकल्पीय रहेंगे। यह टेस्ट 100 अंकों के लिए होगा। जिसमें जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड, जनरल इंग्लिश, जनरल अवेयरनेस आदि से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।

Next Story