Jobs

Generation Google Scholarship 2021: 74 हजार स्कॉलरशिप पाने का मौका, जानिए कैसे करें अप्लाई

Generation Google Scholarship 2021: 74 हजार स्कॉलरशिप पाने का मौका, जानिए कैसे करें अप्लाई
x
Generation Google Scholarship 2021: भारतीय छात्राओं को गूगल (Google) 74 हजार की स्कॉलरशिप दे रहा है। आइये जानते इससे जुडी सभी जानकारियां..

Generation Google Scholarship 2021: भारतीय छात्राओं के लिए खुश खबरि है। एशियायी देशो की कंप्यूटर साइंस की छात्रो के लिए दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल (Google) कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र में भविष्य बनाने के लिए स्कॉलरशिप प्रदान कर रही है। इसका लाभ आप आसानी से उठा सकती हैं आप इसके बारे में कुछ भी नहीं जानती है तो हम आपसे अनुरोध करतें कि आप इस पोस्ट को आखिर तक पढ़े-

Generation Google Scholarship 2021 क्या है

Generation Google Scholarship गूगल कंपनी के द्वारा संचालित की जाने वाली एक स्कॉलरशिप है जिसका प्रमुख उपदेश देश दुनिया में महिलाओं को कंप्यूटर के क्षेत्र में भविष्य बनाने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आर्थिक सहायता प्रदान करना है I ताकि कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र में अपना करियर बना सके I इस स्कॉलरशिप में गूगल महिलाओं को 1000 डॉलर यानी भारतीय करेंसी में ₹74000 वित्तीय सहायता प्रदान करेगा I

लाभ लेने की योग्यता क्या है? (Generation Google Scholarship 2021 eligibility)

● वर्तमान में शैक्षणिक वर्ष 2021-2022 के लिए स्नातक डिग्री में छात्र के रूप में आप पढ़ाई करते हो

● स्कॉलरशिप लाभ केवल महिलाएं उठा पाएंगी

● एशिया पैसफिक देश की मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी में स्नातक के प्रथम या दूसरे वर्ष की छात्रा होनी चाहिए

● कंप्यूटर या उससे संबंधित पाठ्यक्रम में आप पढ़ाई करते हो

● आपका एकेडमिक रिकॉर्ड अच्छा होना चाहिए

● Scholarship का लाभ किसी भी देश की महिला उठा सकती है

आवेदन प्रक्रिया क्या है (Generation Google Scholarship 2021 application process)

● आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट buildyourfuture.withgoogle.com पर विजिट करें I

● Home पेज पर आपको स्कॉलरशिप का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उस पर आपको क्लिक करना है I

● अगले page में आपको Generation Google Scholarship Asia pacific ऑप्शन पर क्लिक करना होगा I

● फिर आपके स्कीम के सामने एक नया पर जाएगा जहां आपको आवेदन करने के बारे में सही प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी आ जाएगी जिसे आप को ध्यान पूर्वक पढ़ना है I

● आवेदन पत्र में पूछे गए सभी आवश्यक जानकारी को आप भरेंगे I

● इसके बाद आपको अपना आवेदन पत्र जमा कर देना होगा I

● इस प्रकार आप आसानी से Generation Google Scholarship के अंतर्गत आवेदन आवेदन कर पाएंगे I

Generation Google Scholarship के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट (last date) - 10 दिसंबर 2021

Next Story