
GATE 2023 Exam: गेट एग्जाम 4 फरवरी से, परीक्षार्थियों के लिए क्या रहेंगी गाइड लाइन जान लें

GATE 2023 Exam: इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी कानपुर (आईआईटी कानपुर) द्वारा गेट एग्जाम 2023 के लिए समय सारिणी जारी कर दी गई है। परीक्षा की शुरुआत 4 फरवरी से की जाएगी। अंतिम पेपर 12 फरवरी को होगा। इसमें शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड पूर्व में ही जारी किए जा चुके हैं। गेट 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले अभ्यर्थी एग्जाम में हिस्सा ले सकेंगे।
गेट एग्जाम डेट
गेट 2023 के जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार एग्जाम का आयोजन 4, 5, 11 एवं 12 फरवरी को किया जाएगा। इसके लिए एडमिट कार्ड 9 जनवरी को ही जारी कर दिया गया था। जिन अभ्यर्थियों ने अब तक एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है वह आफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। आईआईटी कानपुर द्वारा अलग-अलग एग्जाम सेंटर्स पर गेट एग्जाम 2023 का आयोजन किया जाएगा।
गेट एग्जाम टाइम
गेट एग्जाम का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के पास तीन घंटे का समय रहेगा। जिसमें पहली शिफ्ट का समय सुबह 9.30 बजे से लेकर दोपहर 12.30 बजे तक करवाए जाएंगे। जबकि दूसरी पाली के एग्जाम की शुरुआत दोपहर 2.30 बजे से होगी। दूसरी पाली की यह परीक्षा शाम 5.30 बजे तक संचालित होगी। एडमिट कार्ड और आईडी प्रूफ के बगैर परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षार्थी अपने साथ पानी की बोतल लेकर जा सकेंगे।
गेट एग्जाम गाइड लाइंस
छात्र परीक्षा के दौरान डिजिटल वाच, ब्लूटूथ, डिवाइस, लैपटाप, मोबाइल फोन जैसे इलेक्ट्रानिक अपने साथ लेकर नहीं जा सकेंगे। इसके साथ ही पेन, पेंसिल बाक्स या पाउच परीक्षा कक्ष में ले जाने की अनुमति नहीं रहेगी। परीक्षार्थियों को बनाए गए केन्द्र में परीक्षा प्रारंभ होने से 30 मिनट पूर्व पहुंचना अनिवार्य है। परीक्षा कक्ष में एक बार प्रवेश करने पर परीक्षा खत्म होने तक छात्र बाहर नहीं जा सकेंगे। इसके साथ ही परीक्षा कक्ष में किसी भी तरह का पेपर लेकर आने की इजाजत नहीं रहेगी।




