Jobs

NEET UG 2023: नीट यूजी के लिए बढ़ी आवेदन तिथि, 15 अप्रैल तक कर सकेंगे अप्लाई, ऑफलाइन मोड में होंगे एग्जाम

Sanjay Patel
14 April 2023 4:33 PM IST
NEET UG 2023: नीट यूजी के लिए बढ़ी आवेदन तिथि, 15 अप्रैल तक कर सकेंगे अप्लाई, ऑफलाइन मोड में होंगे एग्जाम
x
NEET UG 2023: नीट यूजी परीक्षा के लिए आवेदन तिथि को एक बार फिर आगे बढ़ा दिया है। जिससे वह अभ्यर्थी भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं जो अभी तक इससे वंचित रह गए थे।

NEET UG 2023: नीट यूजी परीक्षा के लिए आवेदन तिथि को एक बार फिर आगे बढ़ा दिया है। जिससे वह अभ्यर्थी भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं जो अभी तक इससे वंचित रह गए थे। देश के टॉप मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है। नीट यूजी परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर करना होगा। जिसके लिए अंतिम तिथि 15 अप्रैल निर्धारित की गई है।

नीट यूजी एग्जाम डेट

नीट यूजी एग्जाम का आयोजन 7 मई को किया जाएगा। यह परीक्षा दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होकर शाम 5.20 बजे संचालित होगी। इस परीक्षा के लिए 499 शहरों में परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं जहां ऑफलाइन मोड में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यानी कि इसमें शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को पेन और पेपर मोड पर परीक्षा देनी होगी। इस परीक्षा में शामिल होने के प्रवेश पत्र परीक्षा के आयोजन से पूर्व जारी कर दिया जाएगा। यहां पर यह बता दें कि नीट यूजी में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 6 मार्च 2023 से प्रारंभ की गई थी। इसमें शामिल होने के अभ्यर्थियों को पहले 6 अप्रैल तक का समय दिया गया था। जिसको बढ़ाकर 11 अप्रैल कर दिया गया था। अब एक फिर नीट यूजी एग्जाम के लिए आवेदन की तिथि को आगे बढ़ाकर वंचित अभ्यर्थियों को इसमें शामिल होने का अवसर प्रदान किया गया है।

नीट यूजी आवेदन शुल्क

इस एग्जाम में शामिल होने पर आवेदन करने के दौरान अभ्यर्थियों को निर्धारित शुल्क का भी भुगतान करना होगा। जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी (एनसीएल) अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 1600 रुपए निर्धारित किया गया है। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग और थर्ड जेंडर के अभ्यर्थियों को यह शुल्क 1000 रुपए अदा करना होगा।

नीट यूजी अप्लीकेशन प्रोसेस

नीट यूजी में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को 15 अप्रैल तक का समय निर्धारित किया गया है। इसमें आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाना होगा। जहां होम पेज पर Important News के लिंक पर क्लिक करें। यहां पर उन्हें आवश्यक जानकारियां दर्ज करनी होंगी। जरूरी डिटेल्स भरने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करते हुए आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें। इस दौरान अभ्यर्थी चाहें तो इसका प्रिंट आउट भी निकालकर अपने पास रख सकते हैं।

Next Story