Jobs

KVS Recruitment Exam Date 2023: केन्द्रीय विद्यालय में टीचर पदों के लिए एग्जाम डेट जारी, कब से होंगी परीक्षाएं जान लें

Sanjay Patel
21 Jan 2023 12:23 PM IST
KVS Recruitment Exam Date 2023: केन्द्रीय विद्यालय में टीचर पदों के लिए एग्जाम डेट जारी, कब से होंगी परीक्षाएं जान लें
x
KVS Recruitment Exam Date 2023: केन्द्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने विभिन्न पदों पर भर्ती परीक्षा की तिथियां जारी कर दी हैं। परीक्षा के माध्यम से 6990 रिक्त पदों को भरा जाना है।

KVS Recruitment Exam Date 2023: केन्द्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने विभिन्न पदों पर भर्ती परीक्षा की तिथियां जारी कर दी हैं। परीक्षा के माध्यम से 6990 रिक्त पदों को भरा जाना है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा 7 फरवरी से प्रारंभ होंगी। जबकि केन्द्रीय विद्यालय रिक्रूटमेंट परीक्षा 6 मार्च को समाप्त होगी। नोटिस के अनुसार विज्ञापन संख्या 15 और 16 के खिलाफ सीधी भर्ती के माध्यम से सभी पदों के लिए परीक्षा का अस्थायी कार्यक्रम जारी किया गया है।

केवीएस वैकेंसी एग्जाम मोड

केवीएस की आफिशियल वेबसाइट में जारी किए गए नोटिस के अनुसार केन्द्रीय विद्यालय रिक्रूटमेंट एग्जाम का आयोजन सीबीटी मोड पर होगा। जारी की गई तिथियों के अनुसार सहायक आयुक्त पद के लिए 7 फरवरी, प्राचार्य के लिए 8 फरवरी, वाइस प्रिंसिपल और पीआरटी संगीत के लिए 9 फरवरी, टीजीटी 12 से 14 फरवरी, पीजीटी 16 से 20 फरवरी, वित्त अधिकारी एई 20 फरवरी, सिविल और हिंदी अनुवादक पीआरटी 21 से 28 फरवरी, जूनियर सचिवालय सहायक 1 से 5 मार्च, स्टेनोग्राफर ग्रेड-2 के लिए 5 मार्च, लाइब्रेरियन, सहायक अनुभाग अधिकारी व वरिष्ठ सचिवालय सहायक पदों के लिए 6 मार्च को परीक्षा आयोजित की जाएगी।

केवीसी वैकेंसी एग्जाम एडमिट कार्ड

केवीएस में शिक्षकों के विभिन्न पदों के लिए निकाली गई वैकेंसी की परीक्षा तिथियां जहां घोषित कर दी गई हैं तो वहीं केवीएस परीक्षा के लिए जल्द ही आफिशियल वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी किए जाने के बाद अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर इसे डाउनलोड कर सकेंगे। इसे डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को केन्द्रीय विद्यालय संगठन की आफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। जहां होम पेज पर दिए गए डायरेक्ट रिक्रूटमेंट के लिंक पर क्लिक करें। अब अभ्यर्थी डाउनलोड के लिंक पर क्लिक करें। यहां परीक्षा शेड्यूल स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा। जिसे चेक करके अभ्यर्थी इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

Next Story