
ESIC Recruitment 2023: कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकाली वैकेंसी, कब तक कर सकेंगे अप्लाई जान लें

ESIC Recruitment 2023: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) द्वारा वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यहां पर असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्तियां की जानी हैं। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इस वैकेंसी के लिए अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 मार्च निर्धारित की गई है।
ईएसआईसी वैकेंसी डिटेल्स
एम्प्लाइज स्टेट इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यहां प्रोफेसर के रिक्त कुल 75 पदों को भरा जाना है। जिसके लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। इस वैकेंसी में प्रोफेसर के 8 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 20 पद और सहायक के कुल 47 पद रिक्त बताए गए हैं। जिनके लिए उम्मीदवार अपना आवेदन कर सकते हैं।
ईएसआईसी वैकेंसी क्वालिफिकेशन व एज लिमिट
कर्मचारी राज्य बीमा निगम की वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविालय से संबंधित विषय में एमडी/एमएस/डीएनबी की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु सीमा 69 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। हालांकि इस आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट भी प्रदान की गई है।
ईएसआईसी वैकेंसी आवेदन प्रक्रिया
इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले एम्प्लाइज स्टेट इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन की ऑफिशियल वेबसाइट esic.gov.in पर जाना होगा। जहां होम पेज पर दिए गए Recruitments सेक्शन में जाएं। यहां पर संबंधित पद के लिए नोटिफिकेशन पर क्लिक करें। अब अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर उसे सही-सही भरकर मेल आईडी पर भेजना होगा।
ईएसआईसी वैकेंसी आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए दौरान अभ्यर्थियों को शुल्क का भी भुगतान करना होगा। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क 225 रुपए देना होगा। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थी अपना आवेदन निःशुल्क कर सकेंगे। इस वैकेंसी में शार्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लिया जाएगा। जिसकी जानकारी अभ्यर्थियों को उनके रजिस्टर्ड मेल आईडी पर प्रदान की जाएगी।




