Jobs

Work From Home Jobs: घर बैठकर करें जाॅब, वर्क फ्राम होम से यह कंपनियां दे रहीं 15 हजार रुपए तक सैलरी

Sanjay Patel
17 Feb 2023 12:48 PM IST
Work From Home Jobs: घर बैठकर करें जाॅब, वर्क फ्राम होम से यह कंपनियां दे रहीं 15 हजार रुपए तक सैलरी
x
Work From Home Jobs: यदि आप भी घर में बैठकर जाॅब करना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा अवसर है। कुछ ऐसी कंपनियां हैं जो आपको घर बैठे काम करने का अवसर प्रदान कर रही हैं।

Work From Home Jobs: यदि आप भी घर में बैठकर जाॅब करना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा अवसर है। कुछ ऐसी कंपनियां हैं जो आपको घर बैठे काम करने का अवसर प्रदान कर रही हैं। जिसके माध्यम से आसानी से 12 हजार रुपए से लेकर 15 हजार रुपए प्रति माह कमाई की जा सकती है। आइए जानते हैं उन कंपनियों के बारे में जो आपको वर्क फ्राम होम का अवसर उपलब्ध करा रही हैं।

यह कंपनियां देंगी 10 से 15 हजार रुपए

अमृता एरोमेटिक्स सोशल मीडिया मार्केटिंग कंपनी द्वारा अभ्यर्थियों से वर्क फ्राम होम के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। जिसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी निर्धारित की गई है। इसमें चयन होने पर 10 हजार रुपए प्रति माह प्रदान किए जाएंगे। जिसके लिए अभ्यर्थी इस लिंक के जरिए internshala.com/i/1eb5a0 अपना आवेदन कर सकते हैं। वहीं तनिष्क हर्जानी वीडियो मेकिंग, एडिटिंग कंपनी में द्वारा भी आवेदन मंगाए गए हैं। इसमें भी आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी है। इसमें अभ्यर्थियों को 15 हजार रुपए प्रति माह सैलरी प्रदान की जाएगी। इसमें आवेदन इस लिंक के जरिए internshala.com/i/5d6e59 किया जा सकता है।

ग्राफिक डिजाइन, कंटेंट राइटिंग में भी अवसर

एंडेवर अकादमी ग्राफिक डिजाइन में भी वर्क फ्राम होम के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। जिसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी निर्धारित की गई है। यहां 1000 रुपए प्रति माह सैलरी प्रदान की जाएगी। जिसमें आवेदन इस लिंक internshala.com/i/dc1a74 से किया जा सकता है। वहीं कंटेंट राइटिंग कंपनी आईसी टेल्स में भी आवेदन मंगाए गए हैं। यहां भी आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी है। यहां 1500 से 3000 रुपए प्रति माह सैलरी प्रदान की जाएगी। आवेदन इस लिंक के जरिए internshala.com/i/a6ff73 किया जा सकता है। मनीऐप वीडियो एडिटिंग कंपनी में भी आवेदन मंगाए गए हैं। यहां 28 फरवरी तक आवेदन किए जा सकते हैं। इसमें प्रति माह 2000 से 5000 रुपए तक सैलरी प्रदान की जाएगी। आवेदन इस लिंक internshala.com/i/8227f5 के माध्यम से किया जा सकता है।

इन कंपनियों में भी कर सकते हैं वर्क फ्राम होम

एंडेवर अकादमी वेब डेवलपमेंट कंपनी ने भी वर्क फ्राम होम के लिए आवेदन मंगाए हैं। इसमें प्रति माह 1000 से 3000 रुपए प्रति माह सैलरी प्रदान की जाएगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी है। आवेदन इस लिंक internshala.com/i/5b5538 के माध्यम से करें। तारे जमीन फाउंडेशन फंड रेजिंग कंपनी ने भी आवेदन मंगाए हैं। यहां प्रति माह 1000 रुपए सैलरी दी जाएगी। 28 फरवरी तक आवेदन किए जा सकते हैं। आवेदन करने की लिंक internshala.com/i/76a4e3 यह है। ग्रेनोड्स टेक्निकल कंटेंट राइट कंपनी में भी 28 फरवरी तक आवेदन किए जा सकते हैं। यहां प्रति माह 6000 रुपए सैलरी प्रदान की जाएगी। आवेदन इस लिंक internshala.com/i/54a0eb से करें। विजिबिलिटी ब्लास्टर साइबर सिक्योरिटी कंपनी ने भी मौका प्रदान किया है। यहां 28 फरवरी तक आवेदन किए जा सकते हैं। यहां प्रति माह 5000 रुपए सैलरी प्रदान की जाएगी। आवेदन इस लिंक internshala.com/i/78f6f4 पर करें। इंडियन आवाज फाउंडेशन ग्राफिक डिजाइन में भी वर्क फ्राम होम के अवसर हैं। यहां प्रति माह 2500 रुपए सैलरी प्रदान की जाएगी। आवेदन 28 फरवरी तक किए जा सकते हैं। आवेदन करने की लिंक यह internshala.com/i/59d54e है।

Next Story