Jobs

सीनियर टीचर संस्कृत एग्जाम की तिथियां जारी, कब से होगी परीक्षा जान लें

Sanjay Patel
4 Feb 2023 12:27 PM IST
सीनियर टीचर संस्कृत एग्जाम की तिथियां जारी, कब से होगी परीक्षा जान लें
x
Senior Teacher Sanskrit Exam: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा की तिथियां जारी कर दी गई हैं। परीक्षा के सुगम संचालन हेतु 6 विषयों को दो ग्रुपों में बांटा गया है।

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा की तिथियां जारी कर दी गई हैं। परीक्षा के सुगम संचालन हेतु 6 विषयों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। यह परीक्षा 12 फरवरी से प्रारंभ होगी। अंतिम पेपर 15 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। किन जिलों में यह परीक्षा होगी इसकी जानकारी 5 फरवरी से प्राप्त की जा सकेगी।

सीनियर टीचर संस्कृत एग्जाम का कैसे मिलेगा प्रवेश पत्र

बताया गया है कि इस सीनियर टीचर संस्कृत एग्जाम के प्रवेश पत्र परीक्षा शुरू होने की तिथि से तीन दिन पूर्व आयोग की वेबसाइट एवं एसएसओ पोर्टल पर अपलोड कर दिये जाएंगे। जिसके बाद अभ्यर्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक के माध्यम से आवेदन पत्र क्रमांक व जन्म दिनांक प्रविष्ट कर डाउनलोड किए जा सकेंगे। इसके अलावा एसएसओ पोर्टल पर लागिन कर सिटीजन एप में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल लिंक से भी यह डाउनलोड किया जा सकेगा। इस दौरान परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र में दिए गए आवश्यक निर्देशों का अवलोकन करना आवश्यक है।

सीनियर टीचर संस्कृत परीक्षा कार्यक्रम

परीक्षा के दौरान 6 विषयों को दो ग्रुपों में विभक्त किया गया है। जानकारी के अनुसार ग्रुप-ए में सामाजिक विज्ञान एवं हिन्दी की परीक्षा होगी। जबकि ग्रुप-बी में विज्ञान, संस्कृत, गणित के साथ ही अंग्रेजी की परीक्षा होगी। जारी की गई समय सारिणी के अनुसार सामान्य ज्ञान एवं शिक्षा मनोविज्ञान की परीक्षा 12 फरवरी को होगी। जिसमें ग्रुप-ए के लिए प्रातः 10 से 12 एवं ग्रुप-बी के लिए दोपहर 2 से 4 बजे तक परीक्षा संचालित होगी। वहीं 13 फरवरी को सामाजिक विज्ञान का प्रश्न पत्र होगा प्रातः 10 से 12.30 बजे तक होगी। इसी दिन हिन्दी विषय की परीक्षा का आयोजन दोपहर 2.30 से 5 बजे होगा। 14 फरवरी को प्रातः 10 से 12.30 बजे तक विज्ञान एवं दोपहर 2.30 से 5 बजे तक संस्कृत की परीक्षा होगी। अंतिम पेपर 15 फरवरी को प्रातः 10 से 12.30 बजे तक गणित और दोपहर 2.30 से 5 बजे तक अंग्रेजी की परीक्षा होगी।

Next Story