Jobs

GAIL Recruitment 2023: गेल गैस लिमिटेड वैकेंसी में आवेदन की तिथि बढ़ी, 60 हजार रुपए तक मिलेगी सैलरी

Sanjay Patel
11 April 2023 2:13 PM IST
GAIL Recruitment 2023: गेल गैस लिमिटेड वैकेंसी में आवेदन की तिथि बढ़ी, 60 हजार रुपए तक मिलेगी सैलरी
x
GAIL Recruitment 2023: गैस अथारिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (GAIL) में वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था। जिसकी आवेदन की तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है।

गैस अथारिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (GAIL) में वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था। जिसकी आवेदन की तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 अप्रैल को खत्म हो रही थी।अब अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन 17 अप्रैल तक कर सकेंगे। आवेदन तिथि आगे बढ़ाए जाने से वह अभ्यर्थी भी इसमें शामिल हो सकेंगे जो अभी तक आवेदन करने से वंचित रह गए थे। इस वैकेंसी में नियुक्ति होने पर 60 हजार रुपए तक सैलरी प्रति महीने दी जाएगी।

गेल वैकेंसी डिटेल्स

इस वैकेंसी में कुल 120 पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। जिनमें सीनियर एसोसिएट (तकनीकी) के 72 पद, सीनियर एसोसिएट (फायर एंड सेफ्टी) के 12 पद, सीनियर एसोसिएट (मार्केटिंग) के 6 पद, सीनियर एसोसिएट (वित्त और लेखा) के 6 पद, सीनियर एसोसिएट (कंपनी सचिव) के 2 पद, सीनियर एसोसिएट (मानव संसाधन) के 6 पद और जूनियर एसोसिएट के 16 पद शामिल हैं।

गेल वैकेंसी सैलरी

गैस अथारिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा निकाली गई इस वैकेंसी में सीनियर एसोसिएट और जूनियर एसोसिएट पदों के लिए चयन होने पर अभ्यर्थियों को 60 हजार रुपए प्रति माह सैलरी प्रदान की जाएगी। जबकि जूनियर एसोसिएट के लिए 40 हजार रुपए प्रति माह सैलरी दी जाएगी। इसमें सैलरी के अलावा एचआरए एवं अन्य भत्ते भी शामिल हैं।

गेल वैकेंसी अप्लीकेशन प्रोसेस

गेल गैस इंडिया लिमिटेड की भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 अप्रैल को खत्म हो रही थी। जिसको आगे बढ़ा दिया गया है। अब अभ्यर्थी अपना आवेदन 17 अप्रैल तक कर सकेंगे। इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट gailgas.com जाना होगा। जहां करियर सेक्शन पर जाएं। यहां पर Apply Now लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद पोर्टल पर रजिस्टर कर अपना आवेदन करें। समस्त दस्तावेज अपलोड करने के साथ ही फीस का भुगतान करने के बाद आवेदन फॉर्म सबमिट कर दें।

Next Story