CUET PG Exam 2023: सीयूईटी पीजी एग्जाम की डेट जारी, कब तक कर सकेंगे आवेदन और परीक्षा तिथियां फटाफट जान लें
CUET PG Exam 2023: संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा सीयूईटी पीजी 2023 की तारीखों का ऐलान राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा कर दिया गया है। प्रवेश परीक्षा का आयोजन जून माह में किया जाएगा। इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख को हाल ही में बढ़ाकर 5 मई कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर कर सकते हैं।
सीयूईटी पीजी एग्जाम क्वालिफिकेशन
सीयूईटी पीजी एग्जाम 2023 में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी अनिवार्य है। एनटीए द्वारा बताई गई कोई न्यूनतम कुल या आयु सीमा नहीं है। अभ्यर्थियों के पास शोध कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन करने हेतु किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्थान से मास्टर डिग्री होनी आवश्यक है।
सीयूईटी पीजी एग्जाम डेट
सीयूईटी पीजी एग्जाम का आयोजन जून माह में किया जाएगा। तारीखों की हुई घोषणा के मुताबिक 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 जून को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि को बढ़ाया गया है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा देश भर के केन्द्रीय विश्वविद्यालयों के साथ-साथ भाग ले रहे अलग-अलग राज्य, डीम्ड और निजी विश्वविद्यालयों में संचालित पीजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा सीयूईटी पीजी का आयोजन किया जाता है।
सीयूईटी पीजी एग्जाम एडमिट कार्ड
जून 2023 के पहले और दूसरे सप्ताह के दौरान आयोजित किए जाने वाले सीयूईटी पीजी 2023 में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को पहले एग्जाम सिटी स्लिप और उसके बाद एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। जिसको अभ्यर्थी परीक्षा पोर्टल पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक से डाउनलोड कर सकेंगे। सीयूईटी पीजी 2023 के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे प्रवेश परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की ऑफिशियल सूचना के लिए प्रवेश परीक्षा पोर्टल cuet.nta.nic.in के साथ-साथ एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर विजिट करते रहें।