Jobs

ICAI CA 2023: आईसीएआई सीए मई, जून एग्जाम के लिए करेक्शन विंडो ओपन, यह रही लिंक, फटाफट से करें चेक

Sanjay Patel
5 March 2023 8:24 AM GMT
ICAI CA 2023: आईसीएआई सीए मई, जून एग्जाम के लिए करेक्शन विंडो ओपन, यह रही लिंक, फटाफट से करें चेक
x
ICAI CA 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा आईसीएआई सीए मई/जून 2023 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए करेक्शन विंडो ओपन कर दी गई है।

ICAI CA 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा आईसीएआई सीए मई/जून 2023 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए करेक्शन विंडो ओपन कर दी गई है। यदि अभ्यर्थियों को यह लगता है कि उनके आवेदन फार्म में गलतियां हैं तो फार्म में बदलाव कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें आईसीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर जाना होगा। यह करेक्शन विंडो 10 मार्च को क्लोज हो जाएगी।

सीए परीक्षा डेट

चार्टर्ड अकाउंटेंट्स परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी गई हैं। फाउंडेशन कोर्स परीक्षा 2023 के लिए जो तिथियां जारी की गई हैं उसके अनुसार 24, 26, 28 और 30 जून को यह परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। जबकि इंटरमीडिएट कोर्स के लिए ग्रुप-1 की परीक्षा का आयोजन 3, 6, 8 और 10 मई को होगा। जबकि ग्रुप-2 के लिए इस परीक्षा का आयोजन 12, 14, 16 और 18 मई को किया जाएगा। इसके साथ ही फाइनल कोर्स ग्रुप-1 की परीक्षा का आयोजन 2, 4, 7 और 9 मई को होगा। जबकि ग्रुप-2 के लिए इस परीक्षा का आयोजन 1, 13, 15 और 17 मई को किया जाएगा।

सीए आवेदन फॉर्म करेक्शन प्रोसेस

आईसीएआई सीए मई/जून के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए करेक्शन विंडो खोल दी गई है। आवेदन फॉर्म में करेक्शन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले आईसीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर जाना होगा। जहां पर वह होम पेज पर उपलब्ध परीक्षा लिंक के ऑप्शन पर जाएं। यहां पर एक नया पेज ओपन होगा जहां पर अभ्यर्थी ई-सर्विसेस लिंक पर क्लिक करें। यहां पर उनको लॉग इन डिटेल्स दर्ज करना होगा। इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें। अब आपका आवेदन फॉर्म स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा। जिसमें अभ्यर्थी आवश्यक सुधार कर सकते हैं। इसके बाद आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें। अभ्यथियों को आवेदन फॉर्म में सुधार करने के लिए अवसर प्रदान किया गया है यह करक्शन विंडो 10 मार्च को बंद कर दी जाएगी।

Next Story