
ICSI CS Result 2023 Verification: कंपनी सचिव प्रोफेशनल व एग्जीक्यूटिव रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं तो वेरिफिकेशन के लिए कर सकते हैं आवेदन, यह है लिंक icsi.edu

ICSI CS Result 2023 Verification: सीएस प्रोफेशनल और सीएस एग्जीक्यूटिव कोर्से दिसम्बर 2022 सेशन के लिए परिणामों की घोषणा कर दी गई थी। भारतीय कंपनी सचिव संस्थान द्वारा इसके परिणाम 25 फरवरी को जारी किए गए थे। जो अभ्यर्थी इस रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं वह अपने रिजल्ट का वेरिफिकेशन करा सकते हैं। सीएस रिजल्ट 2023 वेरिफिकेशन के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) की ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
सीएस रिजल्ट वेरिफिकेशन आवेदन शुल्क
सीएस प्रोफेशनल और सीएस एग्जीक्यूटिव रिजल्ट 2023 से असंतुष्ट अभ्यर्थियों को वेरिफिकेशन कराने का अवसर प्रदान किया गया है। वह ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन माध्यम से भी रिजल्ट वेरिफिकेशन कराने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसमें आवेदन करने के दौरान अभ्यर्थियों को 250 रुपए शुल्क अदा करना होगा। ऑफलाइन मोड में आवेदन करने के लिए उन्हें संस्थान में संपर्क करना होगा। जबकि ऑनलाइन मोड में आवेदन करने के लिए भारतीय कंपनी सचिव संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन किया जा सकता है। रिजल्ट वेरिफिकेशन कराने के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 मार्च निर्धारित की गई है।
सीएस रिजल्ट वेरिफिकेशन आवेदन प्रक्रिया
भारतीय कंपनी सचिव संस्थान ने दिसम्बर 2022 सेशन के सीएस के परिणाम जारी करने के बाद वेरिफिकेशन कराने का अवसर अभ्यर्थियों को दिया गया है। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले आईसीएसआई की ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu अथवा smash.icsi.edu/scripts/login.aspx पर जाना होगा। जहां होम पेज पर अभ्यर्थियों को लॉग इन ऑप्शन दिखाई देगा। इसमें यूजर नेम, पासवर्ड और वेरिफिकेशन कोड का इस्तेमाल कर लॉग इन कर सकेंगे। जिसके बाद अभ्यर्थी वेरिफिकेशन कर निर्धारित शुल्क का भुगतान करते हुए आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें। इस दौरान आवश्यकता अनुसार इसका प्रिंट आउट भी निकाल कर रखा जा सकता है।




