
MP में सरकारी टीचर बनने का मौका, डायरेक्ट इंटरव्यू से होगी भर्ती, केवल दो दिन शेष

MP Teacher Posting List 2022
Kendriya Vidhyalaya Pachmarhi Vacancy 2022 : मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) युवाओ के लिए सरकारी नौकरी (Government Job) का सुनहरा मौका है। प्रदेश के नर्मदापुरम जिले (Narmadapuram) के पचमढ़ी (Pachmarhi) के केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidhyalaya) में शिक्षकों के पदों पर भर्ती निकली है। केवी पचमढ़ी द्वारा भर्ती शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए पार्ट टाइम (Part Time) के आधार पर की जाएगी। इसके लिए इंटरव्यू का आयोजन 22 और 23 मार्च पर होंगे।
KV Pachmarhi Vacancy 2022: केंद्रीय विद्यालय पचमढ़ी वेकैंसी 2022
केंद्रीय विद्यालय पचमढ़ी भर्ती 2022 आधिकारिक सूचना
सत्र 2022-23 हेतु केंद्रीय विद्यालय पचमढ़ी (Kendriya Vidhyalaya Pachmarhi) में संविदा आधार पर विभिन्न पदों प्राथमिक शिक्षक, स्नातक शिक्षक, स्नातकोत्तरशिक्षक (दिनांक 22.03.2022), एवं खेल अनुदेशक, कंप्यूटरअनुदेशक, योगअनुदेशक, नर्स, परामर्शदाता (Counsellor) (दिनॉक 23.03.2022) पदों पर पैनल बनाने के लिए साक्षात्कार प्रातः 9:00 बजे से विद्यालय परिसर में आयोजित किया जायेगा।
आवेदन फॉर्म विद्यालय की वेब साइट से डाउनलोड करके साक्षात्कार दिनाँक तक (प्रातः 08:00 बजे तक) अनिवार्य रूप से भरकर समस्त दस्तावेजों की स्वहस्ताक्षरित छायाप्रतियों को संलग्न कर विद्यालय कार्यालय में जमा करें अन्य निर्देशों हेतु विद्यालय की वेब साइट https://pachmarhi.kvs.ac.in का अवलोकन करें ।




