Jobs

CBSE CTET 2021: कल से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, जानिए- कैसे भरे फॉर्म..

CBSE CTET 2021: कल से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, जानिए- कैसे भरे फॉर्म..
x

CBSE CTET 2021

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.

CBSE CTET 2021, Exam Registration: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. बता दें की यह परीक्षा देशभर में 20 भाषाओ में आयोजित होगी. जानकारी के मुताबिक परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 सितंबर से शुरू होगी और 19 अक्टूबर को समाप्त होगी.

ऐसे करना होगा आवेदन

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in. पर जाएं.

स्टेप 2- 'CBSE CTET 2021' लिंक पर क्लिक करें

स्टेप 3- अब अपनी लॉगिन डिटेल्स डालें और खुद को रजिस्टर करें.

स्टेप 4- अब फॉर्म को भरना शुरू करें और मांगी गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.

स्टेप 5- अब फीस का भुगतान करें.

स्टेप 6- एक बार फॉर्म को चेक करें.

स्टेप 7- फिर सबमिट के बटन पर क्लिक करें.

स्टेप 8- आप चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले सकते हैं.

ये रहेगी आवेदन शुल्क

किसी एक स्टेज (प्राइमरी या सेकेंडरी) के लिए आवेदन करने वाले जनरल और ओबीसी कैटेगरी के आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपये है. इसके अलावा एससी, एसटी और दिव्यांगों के लिए यह शुल्क 350 रुपये है. अगर कोई दोनों स्टेज (प्राइमरी और सेकेंडरी) के लिए आवेदन करना चाहता है, तो जनरल और ओबीसी कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 1200 रुपये और एससी, एसटी व दिव्यांगों के लिए 600 रुपये है. यह शुल्क ऑनलाइन मोड में जमा किया जा सकता है. ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://ctet.nic.in से जाने.

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story