Jobs

Sarkari Naukri 2022: यहां 32 हजार पदों पर निकली बंपर भर्ती, 16 फरवरी तक भर सकते है आवेदन

MP Apex Bank Recruitment 2022
x
Rajasthan Teacher Recruitment 2022- REET Application 2022: राजस्थान में शिक्षकों की बम्पर भर्ती होने जा रही है

Rajasthan Teacher Recruitment 2022- REET Application 2022: युवाओं को स्कूल टीचर्र बनने का बेहतर मौका मिल रहा है। दरअसल राजस्थान स्कूल शिक्षा विभाग ने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती करने के लिए आवेदन पत्र आवेदन आमत्रित कर रहा है। आवेदन फार्म भरकर युवा सरकारी टीचर्र की नौकरी पा सकते है। ज्यादा-से-ज्यादा युवा आवेदन फार्म भर सकें, इसके लिए विभाग ने फार्म भरने की डेट बढ़ा दी है। जिसके तहत अब युवा 16 फरवरी तक अपना आवेदन फार्म भर सकते है। ज्ञात हो कि फार्म भरने के लिए पहले 9 फरवरी तक डेट रखी गई थी। जिसे बढ़ा दिया गया है।

REET Recruitment 2022: ऑनलाइन भर सकते है आवेदन

इच्छुक उम्मीदवार पोर्ट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। विभाग के अनुसार एक से अधिक पदों के लिए योग्यता और पात्रता होने पर अभ्यर्थी को प्रत्येक पद के लिए अलग अलग आवेदन करना होगा। थर्ड ग्रेड टीचरों के पदों पर चार साल बाद भर्ती हो रही है। संभावना है कि इन सभी को मार्च या अप्रैल तक नियुक्ति दी जा सकती है।

REET Recruitment 2022: 32,000 पदो पर हो रही भर्ती

  • राजस्थान मे शिक्षक के 32,000 पदों पर भर्ती की जा रही है। इसमें शासन के नियमानुसार आरक्षण के तहत पदों का वितरण किया गया है। जिसके तहत...
  • प्राथमिक शिक्षक- गैर अनुसूचित क्षेत्र के 11940 पद ।
  • अनुसूचित क्षेत्र 3560 पद ।
  • उच्च प्राथमिक शिक्षा में गैर अनुसूचित क्षेत्र के 13865।
  • अनुसूचित क्षेत्र के 2635 पद।
  • गैर अनुसूचित क्षेत्र अध्यापक लेवल-1 सामान्य शिक्षा- 11500
  • गैर अनुसूचित क्षेत्र अध्यापक लेवल-1 विशेष शिक्षा- 440
  • अनुसूचित क्षेत्र अध्यापक लेवल-1 सामान्य शिक्षा- 3500
  • अनुसूचित क्षेत्र अध्यापक लेवल-1 विशेष शिक्षा- 60
  • गैर अनुसूचित क्षेत्र अध्यापक लेवल-2 सामान्य शिक्षा- 13420
  • गैर अनुसूचित क्षेत्र अध्यापक लेवल-2 विशेष शिक्षा- 455
  • अनुसूचित क्षेत्र अध्यापक लेवल-2 सामान्य शिक्षा- 2580
  • अनुसूचित क्षेत्र अध्यापक लेवल-2 विशेष शिक्षा- 55

REET Recruitment 2022: ये रखे गए है मापदंड

भती के लिए आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष रखी गई है। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंडों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा छूट मिलेगी।इसके लिए साइट पर विजिट करें।

आवेदक के लिए जो योग्यता रखी गई है उसके तहत शैक्षिक कक्षा 12वीं पास 50 अंकों के साथ और 2 साल का डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन-स्पेशल एजुकेशन या 12वीं कक्षा 45 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना जरूरी है। एनसीटीई नॉर्म्स 2002 के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा में 2 साल का डिप्लोमा या 50 प्रतिशत अंकों। कक्षा 12 पास और 4 वर्ष बी.एल.एड डिग्री होनी अनिवार्य है।

शिक्षक उच्च प्राथमिक स्तर सेंकड के लिए 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक डिग्री और प्रारंभिक शिक्षा-विशेष शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा या 50 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री-मास्टर डिग्री और बीएड परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। अथवा एनसीटीई मानदंड 2002 के अनुसार 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक डिग्री और बीएड परीक्षा उत्तीर्ण। या 10 $ 2 इंटरमीडिएट 50 प्रतिशत अंकों के साथ और 4 वर्षीय बी.एलईडी डिग्री-बीए बीएड-बीएससी बीईडी जरुरी है।

चयन प्रक्रिया-

बीकानेर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पात्र परीक्षार्थियों के एकेडमिक इंडेक्स से 10 फीसदी मार्क्स जोड़ेगा। इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट बनेगी।इसके आधार पर ही सरकार नियुक्तियां देगी। लेवल फर्स्ट के लिए रीट के नंबरों के हिसाब से सीधी मेरिट बनेगी। यानी 150 अंकों में से जितने अंक आए है। फाइनल मेरिट में 90ः10 का फॉर्मूला लगाया जाएगा। यानी 90 फीसदी मार्क्स राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा से लिए जाएंगे, जबकि 10 फीसदी एकेडमिक डिग्री से लिए जाएंगे।

जमा करने होगे आवेदन शुल्क

फार्म भरने के लिए जो आवेदन शुल्क रखा गया है। उसके तहत सामान्य वर्ग व राज्य के बाहर के अभ्यर्थी -100 रुपये, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एमबीसी 70 रुपये तथा सभी दिव्यांग एवं राजस्थान के एससी, एसटी, सहरिया वर्ग- 60 रुपये जमा करने होगे।

Next Story