Jobs

Bihar Police Fireman Recruitment 2021: फायरमैन के 2380 रिक्त पदों को भरने के लिए बिहार में निकली भर्ती, जानिए आवेदन की प्रक्रिया

Aaryan Dwivedi
24 Feb 2021 11:29 AM GMT
Bihar Police Fireman Recruitment 2021: फायरमैन के 2380 रिक्त पदों को भरने के लिए बिहार में निकली भर्ती, जानिए आवेदन की प्रक्रिया
x
Bihar Police Fireman Recruitment 2021:​​​​​​​ फायरमैन के 2380 पदों को भरने के लिए बिहार में भर्ती निकली हैं। इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया आज यानी कि 24 फरवरी से शुरू हो चुकी हैं। जिसकी अंतिम तिथि 25 मार्च 2021 हैं।

Bihar Police Fireman Recruitment 2021: फायरमैन के 2380 पदों को भरने के लिए बिहार में भर्ती निकली हैं। इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया आज यानी कि 24 फरवरी से शुरू हो चुकी हैं। जिसकी अंतिम तिथि 25 मार्च 2021 हैं। 2380 पदों में से 1487 पुरूष एवं 893 महिला उम्मीदवारों के लिए हैं। सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड आॅफ काॅन्स्टेबल (CSBC) द्वारा अपनी आॅफीशियल वेबसाइट इन पदों के लिए नोफिकेशन जारी किया गया है।

इन पदों पर आवेदन करने के इच्छक अभ्यर्थी इस वेबसाइट पर जाकर आवेदन एवं अन्य जानकारियां हासिल कर सकते हैं।

पदों पर एक नजर

बिहार पुलिस फायरमैन के लिए कुल 2380 पदों को भरा जाना हैं। सामान्य पुरूष - 957 इडब्ल्यूएस-238 एससी-378 एसटी-23 एससीबीसी-419 ओबीसी-268 ओबीसी महिला-97

शैक्षणिक योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को 12वीं उत्तीर्ण होना जरूरी हैं।

चयन प्रक्रिया

इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया शारीरिक पात्रता परीक्षा एवं उनके प्रदर्शन के अनुसार किया जाएगा। साथ ही बिहार पुलिस फायरमैन 2021 के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को आॅफीशियल वेबसाइल पर जारी किए गए नोटीफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ने के बाद ही करें।

For Info Visit Here -http://csbc.bih.nic.in/

खड़े ट्रक से भिड़ी स्कार्पियों, एक ही परिवार 6 लोगों की मौत

64MP क्वाड कैमरा, 7000MAH बैटरी से लैस Samsung Galaxy F62 की सेल शुरू, मिल रहा भारी डिस्काउंट

Next Story