Jobs

Army Recruitment Rally 2021 : आर्मी में सैनिक पदों पर निकली भर्ती, 10वीं व 12वीं पास अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन, जानिए पूरी डीटेल्स

Manoj Shukla
19 April 2021 11:19 AM GMT
Army Recruitment Rally 2021 : आर्मी में सैनिक पदों पर निकली भर्ती, 10वीं व 12वीं पास अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन, जानिए पूरी डीटेल्स
x
Army Recruitment Rally 2021 : सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करने का जज्वा रखने वाले युवाओं के लिए यह खबर काम की हैं। क्योंकि इंडियन आर्मी में सैनिक पदों के लिए भर्ती निकाली गई हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन सेना की वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in/ में जाकर 8 अप्रैल से जो 22 मई के बीच किया जा सकेगा।

Army Recruitment Rally 2021 : सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करने का जज्वा रखने वाले युवाओं के लिए यह खबर काम की हैं। क्योंकि इंडियन आर्मी में सैनिक पदों के लिए भर्ती निकाली गई हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन सेना की वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in/ में जाकर 8 अप्रैल से जो 22 मई के बीच किया जा सकेगा। यह भर्ती हरियाणा जिले के अंबाला, करनाल, कैथल, कुरुक्षेत्र, पंचकुला, यमुनानगर, और चंड़ीगढ़ के लिए युवाओं के लिए है। भर्ती प्रक्रिया का आयोजन 07 जून 2021 से 25 जून 2021 तक तेजली स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, यमुनानगर में आयोजित किया जाएगा।

Army Recruitment Rally 2021 : आर्मी में सैनिक पदों पर निकली भर्ती, 10वीं व 12वीं पास अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन, जानिए पूरी डीटेल्सयह भर्ती सेना जीडी, गोरखा सिपाही जीडी, सिपाही क्लर्क स्टोर कीपर आदि पदों के लिए की जानी है। जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं व 12वीं रखी गई हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन करने से पूर्व सेना की वेबसाइट में जाकर नोटीफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ने के बाद ही आवेदन करें।

सिपाही जीडी

सिपाही जीडी पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र साढ़े 17 साल से लेकर 21 वर्ष के बीच होना चाहिए। जबकि शैक्षणिक योग्यता 10वीं में कम से कम 33 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना जरूरी हैं। इसी तरह शारीरिक दक्षता 169 सेमी लम्बाई के साथ ही 50 किलो वजन व सीना 77 सेमी व फुलाने पर 82 सेमी होना चाहिए।

क्लर्क स्टोरकीपर

सिपाही क्लर्क एवं स्टोर कीपर पदों पर आवेदन करने वाले युवाओं की उम्र साढ़े 17 साल से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जबकि शैक्षणिक योग्यता 12वीं किसी भी विषय से 60 प्रतिशत अंकों के साथ ही हर विषय में 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए। इसी तरह शारीरिक दक्षता 169 सेमी लम्बाई के साथ ही 50 किलो वजन व सीना 77 सेमी व फुलाने पर 82 सेमी होना चाहिए।

नोट- इस भर्ती प्रक्रिया के लिए जारी किए गए नोटीफिकेशन की माने तो सलेक्टेड अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड उनके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी में 23 मई तक भेज दिए जाएंगे।

Next Story