Jobs

MP TET 2023: मध्यप्रदेश मिडिल स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, कब होगी परीक्षा जान लें

Sanjay Patel
5 Feb 2023 7:00 AM GMT
MP TET 2023: मध्यप्रदेश मिडिल स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, कब होगी परीक्षा जान लें
x
MP TET 2023: मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी) ने एमपी मिडिल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (एमपी टीईटी 2023) के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। जिसमें अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं।

MP TET 2023: मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी) ने एमपी मिडिल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2023 (एमपी टीईटी 2023) के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। जिसमें अभ्यर्थी अपना आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 फरवरी निर्धारित की गई है। एमपीपीईबी द्वारा मध्यप्रदेश मिडिल स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा (एमएसटीईटी) का आयोजन अप्रैल माह में किया जाएगा। बोर्ड द्वारा मिडिल स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का आयोजन राज्य के मिडिल स्कूलों में टीचरों की भर्ती के लिए किया जाता है।

एमपी टीईटी एग्जाम डेट

एमपीपीईबी द्वारा एमपी मिडिल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के आयोजन की तिथि जारी कर दी गई है। यह टेस्ट 25 अप्रैल 2023 को आयोजित किया जाएगा। बोर्ड द्वारा एमपी टीईटी का आयोजन दो पालियों में किया जाना है। बताया गया है कि पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगी जो 11.30 बजे तक संचालित होगी। जबकि दूसरी पाली की परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से रहेगा। यह परीक्षा 4.30 बजे तक संचालित की जाएगी।

एमपी टीईटी क्वालिफाइंग मार्क्स

मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा एमपी टीईटी के जरिए राज्य के मिडिल स्कूलों में टीचरों की भर्ती की जाएगी। एमपी मिडिल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट में अभ्यर्थियों का यह क्वालिफाइंग मार्क्स होना आवश्यक है। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 60 प्रतिशत क्वालिफाइंग मार्क्स होना चाहिए। जबकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक है।

एमपी टीईटी योग्यता व आयु सीमा

एमपी टीईटी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री होना अनिवार्य है। इसके साथ ही बीएड डिग्री रखने वाले अभ्यर्थी भी इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं। वहीं अभ्यर्थियों को न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष होनी चाहिए। जबकि अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है। अभ्यर्थियों के आयु की गणना 1 जनवरी 2023 के आधार पर की जाएगी। हालांकि अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को राज्य सरकार के नियमानुसार छूट भी प्रदान की जाएगी।

एमपी टीईटी आवेदन प्रक्रिया

एमपी मिडिल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए आवेदन हेतु अभ्यर्थियों को एमपीपीईबी की आफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। जहां होम पेज पर मिडिल स्कूल टीईटी-2023 के लिए अप्लाई लिंक पर क्लिक करें। यहां रजिस्ट्रेशन करने के बाद आगे बढ़ते हुए आवेदन फार्म भरना होगा। जिसके पश्चात समस्त दस्तावेज अपलोड करने के साथ ही अभ्यर्थियों को फीस जमा करनी होगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को शुल्क अदा करना होगा। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आनलाइन आवेदन के दौरान 600 रुपए और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 300 रुपए शुल्क जमा करना होगा।

Next Story