Jobs

NCHM JEE 2023: होटल मैनेजमेंट के इस कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू, कब होंगे एग्जाम जान लें

Sanjay Patel
10 April 2023 3:44 PM IST
NCHM JEE 2023: होटल मैनेजमेंट के इस कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू, कब होंगे एग्जाम जान लें
x
NCHM JEE 2023: राष्ट्रीय होटल प्रबंध एवं कैटरिंग टेक्नोलॉजी से सम्बद्ध होटल प्रबंधन संस्थानों के बीएससी हॉस्पिटैलिटी एंड होटल मैनेजमेंट एडमिनिस्ट्रेशन और बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी कोर्स में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

NCHM JEE 2023: राष्ट्रीय होटल प्रबंध एवं कैटरिंग टेक्नोलॉजी से सम्बद्ध होटल प्रबंधन संस्थानों (आईएचएम) के बीएससी हॉस्पिटैलिटी एंड होटल मैनेजमेंट एडमिनिस्ट्रेशन और बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी (BHMCT) कोर्स में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। यह डिग्री कोर्स तीन वर्षीय है। जिसमें प्रवेश के लिए अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 अप्रैल निर्धारित की गई है।

75 होटल मैनेजमेंट संस्थानों में होते हैं एडमिशन

प्रवेश के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) नेशनल काउंसिल ऑफ होटल मैनेजमेंट एवं कैटरिंग टेक्नोलॉजी ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (NCHM JEE) का आयोजन कम्प्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में किया जाएगा। छह सेमेस्टर डिग्री आधारित कोर्स के तहत देश के 75 होटल मैनेजमेंट संस्थानों में प्रवेश दिए जाते हैं।

होटल मैनेजमेंट कोर्स क्वालिफिकेशन

बीएससी हॉस्पिटैलिटी एंड होटल मैनेजमेंट एडमिनिस्ट्रेशन और बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी (बीएचएमसीटी) कोर्स में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही 12वीं कक्षा के विद्यार्थी भी इसके लिए अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

एनसीएचएम जेईई एग्जाम डेट

नेशनल काउंसिल ऑफ होटल मैनेजमेंट एवं कैटरिंग टेक्नोलॉजी ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (NCHM JEE) एग्जाम का आयोजन 14 मई रविवार को किया जाएगा। परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा। एडमिशन प्रक्रिया के तहत आवेदन करने के बाद भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।

होटल मैनेजमेंट कोर्स अप्लीकेशन प्रोसेस

होटल मैनेजमेंट के इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए अभ्यर्थियों को अपना ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को एनटीए की वेबसाइट nchmjee.nta.nic.in पर जाना होगा। जहां पर वह नोटिफिकेशन देख सकते हैं। आवेदन 27 अप्रैल तक किए जा सकेंगे। इसके साथ ही परीक्षा से संबंधित डिटेल्स के लिए nchm.gov.in पर विजिट करना होगा।

Next Story