Jobs

Agnipath Recruitment: अग्निवीरों की भर्ती के लिए तीनों सेनाओं ने तय की डेट, एक लाख तक अग्निवीर जवानों की होगी भर्ती

Agnipath Recruitment: अग्निवीरों की भर्ती के लिए तीनों सेनाओं ने तय की डेट, एक लाख तक अग्निवीर जवानों की होगी भर्ती
x
Agnipath Recruitment: अग्निवीरों की भर्ती के लिए सेना के अफसरों ने साझा किए बयान।

Agnipath Recruitment Latest Update: भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) द्वारा जो अग्निवीरों की भर्ती के लिए योजना बनाई गई है। उस पर सेना के अधिकारियों ने काम करना भी शुरू कर दिया है। सेना के अफसरों ने जानकारी जारी की है कि 24 जून से वायुसेना (Airforce), 25 जून से जल सेना (Navy) एवं 1 जुलाई से आर्मी (Army) में अग्निवीरों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

लेफ्टिनेंट जनरल बंशी पुनप्पा ने अग्निवीरों की भर्ती (Agniveer Recruitment) को लेकर यह जानकारी देते हुए बताया है कि सेना में भर्ती के लिए एक जुलाई को नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा। जिसके बाद लोग अपने आवेदन फार्म भर कर भर्ती के लिए पंजीयन करा सकते है।

अगस्त में पहली भर्ती रैली

लेफ्टिनेंट जनरल बंशी पुनप्पा ने बताया है कि आर्मी में पहली भर्ती रैली अगस्त के दूसरे सप्ताह में शुरू होगी। रैली में फिजिकल और मेडिकल टेस्ट के बाद एंट्रेंस एग्जाम होगा। जिसके बाद मेरिट के आधार पर चयनित युवाओं को ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा।

पहले लॉट में 25000 अग्निवीर

सेना अफसर श्री पुनप्पा ने बताया कि अगस्त से नवंबर के बीच आर्मी में दो बैच में 25000 अग्निवीरो की भर्ती की जाएगी। अग्निवारों का दूसरा जत्था फरवरी माह में आएगा। अग्निवी की भर्ती के लिए देश भर में कुल 83 भर्ती रैलियां की जाएगी। यह भर्ती देश के गांव-गांव तक पहुंचेगी। जहाँ युवाओं का चयन किया जाएगा।

उन्होने बताया कि एयरफोर्स में 24 जून तथा नेवी में 25 जून को भर्ती के सबंध में नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। सेना के अफसरों का कहना है कि 5 वर्षो में 50 से 60 हजार सैनिकों की भर्ती की जाएगी, जबकि उनका टारगेट है कि इसे बढ़ाकर 90 हजार से एक लाख तक युवाओं के भर्ती किये जाने की है।

होगी एक समानता

लेफ्टिनेंट जनरल बंशी पुनप्पा ने कहा है कि सेना के जवानों की तरह ही अग्निवीरों को भी सेना में पूरा मौका मिलेगा। उनके साथ किसी भी तरह को कोई भेदभाव नही किया जाएगा। ड्रेस कोड से लेकर खाने-पीने एवं भत्ता की सारी सुविधाएं अग्निवीरो को सेना के जवानों की तरह ही दी जाएगी।

33 वर्ष पहले शुरू हुआ था विचार

प्रेसवार्ता में सेना के अफसरों ने कहा है कि सेना को युवाओं की जरूरत है, क्योंकि युवाओं में जुनून होता है, वे रिस्क लेने में सक्षम होते है। सेना के जवानों की सेवा काल के लिए 32 वर्ष के आयु तक की उम्र रखी गई है और इसे कम करके 26 वर्ष किया गया है। डीएमए अनिल पुरी ने बताया कि अग्निवीरों की जो भर्ती योजना आज लागू हुई है, इस पर वर्ष 1989 से विचार किया जा रहा है। जिसके चलते कई देशों की सेना में नियुक्ति एवं उनके एग्जिट प्लान पर अध्ययन करने के बाद ही इसे लाया गया है।

Next Story