CMAT 2023: कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी, अन्य डिटेल्स फटाफट जान लें
CMAT 2023: कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (सीमैट) 2023 के लिए एडमिट कार्ड नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जारी कर दिए हैं। जिसको अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकते हैं। सीमैट 2023 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट cmat.nta.nic.in पर जाना होगा। जिनके द्वारा टेस्ट में शामिल होने के लिए आवेदन किया गया है वह इसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख सकते हैं।
सीमैट एडमिट कार्ड डाउनलोड प्रोसेस
नेशनल टेस्टिंग द्वारा कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक भी ऑफिशियल वेबसाइट cmat.nta.nic.in पर एक्टिव कर दी गई। जिसमें जाकर अभ्यर्थी अपने अप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की डिटेल्स को संबंधित पेज पर भरकर सबमिट करना होगा। लॉग इन करने के बाद वह अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। जबकि एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप पहले ही एनटीए द्वारा जारी कर दी गई थी। जिससे समय रहते अभ्यर्थी अपना ट्रैवल प्लान बना सकें। अभ्यर्थी सीमैट 2023 एडमिट कार्ड से अब अपने परीक्षा केन्द्र की भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
सीमैट एग्जाम पैटर्न
एनटीए द्वारा कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट का आयोजन 4 मई को कराया जाएगा।यह टेस्ट कुल 400 अंकों की रहेगा। जिसमें विभिन्न विषयों से कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। सब्जेक्ट में क्वांटिटेटिव टेक्निक्स एंड डाटा इंटरप्रिटेशन, लॉजिकल रीजनिंग, लैंग्वेज कॉम्प्रिहेंशन, जनरल अवेयरनेस और इन्नोवेशन एंड आंत्रप्रेन्योरशिप शामिल हैं। इन सब्जेक्टों से 20-20 प्रश्न पूछे जाएंगे। हर सही उत्तर के लिए चार अंक मिलेंगे और हर गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा। जिसमें शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों के पास एडमिट कार्ड का होना अत्यंत आवश्यक है।