Jobs

KVS Recruitment 2023: केवीएस टीजीटी, पीजीटी के लिए एडमिट कार्ड जारी, इन शहरों में होंगे इंटरव्यू

Sanjay Patel
5 May 2023 7:04 AM GMT
KVS Recruitment 2023: केवीएस टीजीटी, पीजीटी के लिए एडमिट कार्ड जारी, इन शहरों में होंगे इंटरव्यू
x
KVS Recruitment 2023: केन्द्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) की ओर से टीजीटी, पीजीटी भर्ती के लिए अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं।

KVS Recruitment 2023: केन्द्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) की ओर से टीजीटी, पीजीटी भर्ती के लिए अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण और इंटरव्यू में शॉर्टलिस्ट हुए अभ्यर्थी इसको डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड के बिना अभ्यर्थी इंटरव्यू में शामिल नहीं हो सकेंगे। केवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं। जहां से अभ्यर्थी इसको डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 15 मई से 30 मई तक आयोजित किए जाएंगे।

केवीएस वैकेंसी इंटरव्यू सिटी

केन्द्रीय विद्यालय संगठन की ओर से जो नोटिफिकेशन जारी किया गया है उसके मुताबिक पीजीटी के लिए 12 विषयों के लिए इंटरव्यू का आयोजन किया जाना है। जबकि टीजीटी के 9 विषयों के लिए इंटरव्यू होंगे। इंटरव्यू का आयोजन दिल्ली, भोपाल, गुरुग्राम, मुंबई, कोलकाता, देहरादून, भुवनेश्वर, हैदराबाद और लखनऊ सेंटर्स पर होंगे। इंटरव्यू 15 मई से प्रारंभ होकर 30 मई तक चलेंगे। इस दौरान अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए सभी आवश्यक दस्तावेाजों के साथ तय तारीखों पर अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी।

केवीएस वैकेंसी एडमिट कार्ड डाउनलोड प्रोसेस

टीजीटी, पीजीटी भर्ती की इंटरव्यू प्रोसेस के लिए अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड केन्द्रीय विद्यालय संगठन द्वारा जारी कर दिए गए हैं। इंटरव्यू में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी इसे ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले केवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाना होगा। जहां अनाउंसमेंट सेक्शन में एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। अब अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड अथवा एप्लीकेशन नंबर व डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर सबमिट करना होगा। इसके बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा। जिसको अभ्यर्थी डाउनलोड कर प्रिंट निकाल सकते हैं।

Next Story