NATA 2023: नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर की सेकंड एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक से कर सकेंगे डाउनलोड
NATA 2023: नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर NATA 2023 के सेकंड एग्जाम का एडमिट कार्ड काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर द्वारा जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी अपना एडमिट डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट nata.in पर जाना होगा।
NATA 2023 Second Exam Date:
नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर NATA 2023 सेकंड एग्जाम का आयोजन 3 जून को किया जाएगा। यह एग्जाम दो पॉलियों में होगी। पहली पॉली का समय 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगा। जबकि दूसरी पॉली का समय दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे तक निर्धारित किया गया है। नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर National Aptitude Test Architecture का आयोजन साल में तीन बार किया जाएगा। NATA 2023 पहली परीक्षा का आयोजन 21 अप्रैल को किया जा चुका है। जबकि NATA 2023 Second Exam दूसरी परीक्षा 3 जून को आयोजित होगी। वहीं NATA 2023 Third Exam तीसरी परीक्षा का आयोजन 9 जुलाई को किया जाएगा।
NATA 2023 Exam Educational Qualification:
काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर के मुताबिक नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर के लिए अभ्यर्थियों के पास यह योग्यता होनी चाहिए। ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स के साथ कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो अथवा मैथ्स के साथ 10+3 डिप्लोमा किया हो वह इसके लिए पात्रता रखते हैं।
NATA 2023 Second Exam Admit Card Download Process:
काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर ने NATA 2023 Second Exam Admit Card जारी कर दिए हैं। जिसको डाउनलोड किया जा सकता है। हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर की ऑफिशियल वेबसाइट nata.in पर जाना होगा। जहां होम पेज पर Test 2 Admit Card पर क्लिक करें। अपने लॉग इन डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें। एडमिट कार्ड चेक करने के बाद इसे डाउनलोड कर लें। परीक्षा में शामिल होने के लिए इसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें।