Jobs

SSC CHSL Exam 2023: एसएससी सीएचएसएल भर्ती परीक्षा से 45सौ पदों पर की जाएगी भर्ती, योग्यता व आवेदन प्रक्रिया जान लें

Sanjay Patel
24 Dec 2022 1:42 PM IST
SSC CHSL Exam 2023: एसएससी सीएचएसएल भर्ती परीक्षा से 45सौ पदों पर की जाएगी भर्ती, योग्यता व आवेदन प्रक्रिया जान लें
x
SSC CHSL Exam 2023: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा सीएचएसएल भर्ती परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। इस परीक्षा के माध्यम से 4500 विभिन्न पदों पर भर्तियां की जानी है।

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा सीएचएसएल भर्ती परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। इस परीक्षा के माध्यम से 4500 विभिन्न पदों पर भर्तियां की जानी है। एसएससी सीएचएसएल परीक्षा कम्प्यूटर आधारित यानी सीबीटी मोड पर होगी। परीक्षा का आयोजन फरवरी-माह में होगा। परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं।

सीएचएसएल आवेदन लास्ट डेट

एसएससी सीएचएसएल के आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। आवेदन करने के अंतिम तारीख 4 जनवरी निर्धारित की गई है। वहीं ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तारीख 5 जनवरी 2023 है। जबकि आवेदक 9 और 10 जनवरी को अपने आवेदन फॉर्म में यदि किसी तरह का बदलाव करना चाहते हैं तो कर सकेंगे। परीक्षा के माध्यम से लोअर डिवीजन क्लर्क, जूनियर सचिवालय सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित कई पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

सीएचएसएल परीक्षा के लिए योग्यता

सीएचएसएल परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के पास यह योग्यता होना आवश्यक है। अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से कक्षा हायर सेकेण्ड्री या समकक्षा परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए। जबकि अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष निर्धारित की गई है।

सीएचएसएल परीक्षा आवेदन प्रक्रिया

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा विभिन्न पदों को भरने के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाना है। परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन अभ्यर्थी कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सर्वप्रथम एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। अब यहां रजिस्ट्रेशन करने के बाद पोर्टल पर लॉग इन करें। अभ्यर्थी संबंधित पद के लिए आवेदन करने के साथ ही अपने दस्तावेजों को अपलोड करें। तत्पश्चात अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म जमा करने के साथ ही फीस का भुगतान करें। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ भी कर दी गई है। अभ्यर्थियों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 जनवरी 2023 निर्धारित की गई है।

Next Story