Jobs

बेरोजगारी का आलम: हेड कॉन्स्टेबल के 11 हजार पदों के लिए पहुंचे 11 लाख आवेदन पत्र

बेरोजगारी का आलम: हेड कॉन्स्टेबल के 11 हजार पदों के लिए पहुंचे 11 लाख आवेदन पत्र
x
Gujarat Police Recruitment 2021: गुजरात में हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है

Gujarat Head Constable Recruitment 2021: बढ़ती बेरोजगारी का इसे आलाम कहा जाए या फिर सरकारी नौकारी के प्रति युवाओं का रूझान। कारण चाहे जो भी हो, लेकिन जिस तरह से आवेदकों की संख्या सामने आ रही हैं। उससे यह तो तय है कि बेरोजगारी चरम पर है। आज का युवा पैसे कमाने के लिए पेरशान है। दरअसल देश के गुजरात राज्य की पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल पद पर भर्ती (gujarat state head constable recruitment) करने के लिए आवेदन फार्म भरवाए गये हैं। 9 नवंबर आखिरी डेट थी। जो डेटा सामने आया है उसके तहत लगभग 11 हजार पदों के लिए 11 लाख से ज्यादा आवेदन पत्र पुलिस विभाग को प्राप्त हुए है।

भर्ती संख्या पर एक नजर (gujarat police head constable posts)

गुजरात पुलिस (gujrat police) ने हेड कॉन्स्टेबल के 10,988 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए अब तक 11,13,251 आवेदन आ चुके हैं। जिसमें लगभग 7 लाख पुरुष आवेदक तो वही 3 लाख से ज्यादा महिला आवेदक शामिल हैं। इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 9 नवंबर 2021 थी। तो वही फीस भरने की आखिरी डेट 12 नवंबर है। 1 से 10 दिसंबर के बीच फिजिकल टेस्ट होगा, जबकि लिखित परीक्षा मार्च में कराई जाएगी।

4 वर्ष बाद भर्ती

बताया जा रहा है कि गुजरात पुलिस 4 वर्ष बाद हेड कॉन्स्टेबल पद के लिए भर्ती करने जा रही हैं। भर्ती न हो पाने से यहां के युवा लगातार भर्ती कराए जाने की मांग उठाते रहे है। तो वही पुलिस रिक्रूटमेंट के चेयरमैन हंसराज पटेल का कहना है कि भर्ती प्रक्रिया समय पर करवाई जाएगी। जो भी आवेदक है वे जारी किए गए टाइम टेबिल के हिसाब से तैयारी करें। उनका कहना है कि भर्ती पूरी तरह से परादर्शी तरीके के साथ की जाएगी। ऐसे में आवेदक अच्छी तरह से तैयारी करे और समय पर भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो।

Next Story