Jobs

IGNOU PG Course 2023: इग्नू में पर्यावरण प्रबंधन और कानून में PG डिप्लोमा के लिए 1 वर्षीय कोर्स प्रारंभ

Sanjay Patel
2 March 2023 7:11 AM GMT
IGNOU PG Course 2023: इग्नू में पर्यावरण प्रबंधन और कानून में PG डिप्लोमा के लिए 1 वर्षीय कोर्स प्रारंभ
x
IGNOU PG Course 2023: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने इग्नू के स्कूल ऑफ इंटरडिसिप्लिनरी एंड ट्रांस-डिसिप्लिनरी स्टडीज ने एनवायरमेंटल मैनेजमेंट एंड लॉ (पीजीडीईएमएल ओडीएल मोड) में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा प्रारंभ किया है।

IGNOU PG Course 2023: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने इग्नू के स्कूल ऑफ इंटरडिसिप्लिनरी एंड ट्रांस-डिसिप्लिनरी स्टडीज ने एनवायरमेंटल मैनेजमेंट एंड लॉ (पीजीडीईएमएल ओडीएल मोड) में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा प्रारंभ किया है। इस कोर्स की अवधि एक साल रहेगी। इग्नू द्वारा यह कोर्स प्रारंभ करने के अवसर पर कुलपति प्रो. नागेश्वर राव, हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रो. बीके कुठियाला, भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव डॉ. एम रविचंद्रन और तमिलनाडु केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एम कृष्णन मौजूद रहे। इस कोर्स की पढ़ाई करने के लिए अभ्यर्थी इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के दौरान उन्हें शुल्क का भी भुगतान करना होगा।

कानून पीजी डिप्लोमा क्वालिफिकेशन

एनवायरमेंटल मैनेजमेंट एंड लॉ में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा के लिए इग्नू में ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। इस कोर्स के लिए अभ्यर्थियों के पास किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी के मुताबिक यह कोर्स एक वर्ष के लिए होगा। जिसकी फीस इग्नू द्वारा 7000 रुपए निर्धारित की गई है।

कानून पीजी डिप्लोमा अप्लाई प्रोसेस

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ इंटरडिसिप्लिनरी एंड ट्रांस डिसिप्लिनरी स्टडीज के एनवायरमेंटल मैनेजमेंट एंड लॉ में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा के लिए आवेदन किये जा सकते हैं। इसमें आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले इग्नू समर्थ की ऑफिशियल वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाना होगा। जहां होम पेज पर उपलब्ध न्यू रजिस्ट्रेशन के लिंक पर जाएं। अब अभ्यर्थियों को यहां रजिस्ट्रेशन करने के लिए मांगी गई समस्त जानकारियां भरनी होंगी। जानकारियां भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें। इसके बाद आवेदन फॉर्म भरने के साथ ही आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। ऑनलाइन माध्यम से ही शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके बाद सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें। अभ्यर्थी इस दौरान चाहें तो आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके अपने जरूरत के हिसाब से उसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं।

Next Story