जबलपुर

अवैध खनन में 443 करोड़ की रिकवरी का मामला: BJP MLA संजय पाठक ने जस्टिस से संपर्क किया, जस्टिस विशाल मिश्रा ने आर्डर शीट में लिखा- 'मैं इस केस की सुनवाई करने का इच्छुक नहीं'

Rewa Riyasat News
3 Sept 2025 12:37 PM IST
Updated: 2025-09-03 07:22:31
अवैध खनन में 443 करोड़ की रिकवरी का मामला: BJP MLA संजय पाठक ने जस्टिस से संपर्क किया, जस्टिस विशाल मिश्रा ने आर्डर शीट में लिखा- मैं इस केस की सुनवाई करने का इच्छुक नहीं
x
जबलपुर सिहोरा में अवैध खनन मामले में BJP विधायक संजय पाठक की फर्म पर 443 करोड़ पेनल्टी, हाईकोर्ट जज ने सुनवाई से खुद को अलग किया।

भोपाल। जबलपुर की सिहोरा तहसील में अवैध खनन के मामले ने कटनी जिले के विजयराघवगढ़ से भाजपा विधायक संजय पाठक की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। उनकी परिवारिक फर्म पर 443 करोड़ की पेनल्टी लगी और जब मामला हाईकोर्ट पहुंचा तो सुनवाई करने वाले जज ने खुलासा किया कि विधायक ने सीधे फोन कर बात करने की कोशिश की। जज विशाल मिश्रा ने इसे रिकॉर्ड में दर्ज करते हुए खुद को सुनवाई से अलग कर लिया। अब यह केस चीफ जस्टिस के पास भेजा गया है।

बेनकाब हुए विधायक

इस पूरे विवाद की शुरुआत तब हुई जब शिकायतकर्ता आशुतोष मनु दीक्षित ने आरोप लगाया कि सिहोरा क्षेत्र में संजय पाठक की फर्म आनंद माइनिंग कॉर्पोरेशन, निर्मला मिनरल्स और पैसिफिक एक्सपोर्ट ने तय सीमा से ज्यादा खनन किया। शिकायत 31 जनवरी 2025 को ईओडब्ल्यू में दी गई थी। कार्रवाई न होने पर मामला हाईकोर्ट पहुंचा।

443 करोड़ की पेनल्टी

खनन विभाग ने इन फर्मों पर 443 करोड़ रुपए की भारी पेनल्टी लगाई। बताया गया कि आनंद माइनिंग कॉर्पोरेशन और निर्मला मिनरल्स में विधायक की मां निर्मला पाठक और बेटे यश पार्टनर हैं। वहीं पैसिफिक एक्सपोर्ट में विधायक की 50% हिस्सेदारी है और इसके सीईओ जेपी अग्रवाल हैं।

हाईकोर्ट की टिप्पणी

जस्टिस विशाल मिश्रा ने साफ लिखा कि विधायक ने सीधे संपर्क करने की कोशिश की, इसलिए वह इस केस की सुनवाई नहीं करेंगे। कोर्ट ने इसे गंभीर मानते हुए मामला चीफ जस्टिस को रेफर कर दिया है। अब तय होगा कि यह केस किस बेंच में सुना जाएगा।

FAQ – संजय पाठक अवैध खनन मामला

प्रश्न 1: संजय पाठक पर आरोप क्या हैं?
उत्तर: उनकी पारिवारिक फर्म पर तय सीमा से ज्यादा खनन का आरोप है और इस पर 443 करोड़ की पेनल्टी लगी है।

प्रश्न 2: हाईकोर्ट जज ने क्या कहा?
उत्तर: जस्टिस विशाल मिश्रा ने कहा कि विधायक ने उन्हें फोन कर केस पर चर्चा करने की कोशिश की, इसलिए उन्होंने खुद को सुनवाई से अलग कर लिया।

प्रश्न 3: अगली सुनवाई किस बेंच में होगी?
उत्तर: मामला अब चीफ जस्टिस के पास है, वही तय करेंगे कि किस बेंच में सुनवाई होगी।

प्रश्न 4: फर्म में किनकी हिस्सेदारी है?
उत्तर: आनंद माइनिंग और निर्मला मिनरल्स में उनकी मां और बेटा पार्टनर हैं, जबकि पैसिफिक एक्सपोर्ट में संजय पाठक की 50% हिस्सेदारी है।

Rewa Riyasat News

Rewa Riyasat News

2013 में स्थापित, RewaRiyasat.Com एक विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है जो पाठकों को तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें प्रदान करता है। हमारा उद्देश्य स्थानीय से लेकर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय घटनाओं तक की भरोसेमंद जानकारी पहुंचाना है।

Next Story