IPL

KKR Vs RCB IPL 2021: कोलकाता ने बैंगलोर को 10 ओवर में 9 विकेट से हराया, केकेआर की सबसे बड़ी जीत, पांचवे पायदान में पहुंचे

KKR Vs RCB IPL 2021: कोलकाता ने बैंगलोर को 10 ओवर में 9 विकेट से हराया, केकेआर की सबसे बड़ी जीत, पांचवे पायदान में पहुंचे
x

केकेआर की बड़ी जीत

कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर IPL में सबसे जीत दर्ज की है.

KKR vs RCB IPL 2021 Phase 2 Match 31 Live: आज सोमवार को यूएई के अबू धाबी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच IPL 2021 Phase 2 का 31वां मैच खेला जा रहा है. टॉस (Toss) आरसीबी के पक्ष में रहा, टॉस जीतकर विराट कोहली ने बैटिंग चुनी थी लेकिन 20 ओवरों के इस रोमांचक खेल में सिर्फ 92 रन ही बना पाई. जिसका पीछा करते हुए कोलकाता ने बड़ी आसानी से महज एक विकेट गवाते हुए 10 ओवर में जीत हासिल कर ली. शुभमन गिल ने 48 रन बनाए जबकि वेंकेटेश अय्यर ने 41 रन बनाए.

KKR की सबसे बड़ी जीत

टारगेट का पीछा करते हुए KKR की बेंगलुरु के खिलाफ यह सबसे बड़ी जीत रही. इससे पहले KKR ने 2011 में 171 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए बेंगलुरु को (17.3 ओवर में) 9 विकेट से हराया था. आज कोलकाता की टीम सिर्फ 10 ओवर में मुकाबला जीतने में सफल रही. इसके साथ ही केकेआर पॉइंट्स टेबल में पांचवे पायदान में पहुंच गई है.

कोलकाता नाइट राइडर्स

बैटिंगरनगेंदचौकेछक्केस्ट्राइक रेट

शुभमन गिल

कैच सिराज, बॉल चहल

483461141.18
वेंकेटेश अय्यर*412771151.85
आंद्रे रसल*0000-

बॉलिंग

बॉलिंगOMRWEcon
मोहम्मद सिराज201206.00
काइल जैमिसन2026013.00
वानिन्दु हसरंगा2020010.00
युजवेंद्र चहल2023111.50
हर्षल पटेल201306.50


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

बैटिंगरनगेंदचौकेछक्केस्ट्राइक रेट

विराट कोहली (कप्तान)

एलबीडबल्यू, प्रसिद्ध कृष्णा

5410125.00

देवदत्त पडिक्कल

कैच कार्तिक, बॉल फॉर्गुसन

222030110.00

श्रीकर भरत

कैच गिल, बॉल रसल

16191084.21

ग्लेन मैक्सवेल

चक्रवर्ती

10170058.82

एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर)

बोल्ड रसल

01000.00

सचिन बेबी

कैच राणा, बॉल चक्रवर्ती

7170041.18

वानिंदु हसरंगा

चक्रवर्ती

010000.00

काइल जैमीसन

रन आउट (चक्रवर्ती)

4120033.33

हर्षल पटेल

फर्गुसन

121020120.00

मोहम्मद सिराज

कैच चक्रवर्ती, बॉल रसल

8101080.00
युजवेंद्र चहल*260033.33

बॉलिंग

बॉलिंगOMRWEcon
वरुण चक्रवर्ती401333.25
प्रसिद्ध कृष्णा402416.00
लौकी फेर्गुसन402426.00
सुनील नारायण402005.00
आंद्रे रसल30933.00


अबू धाबी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की भिड़ंत 7.30 बजे शाम शुरू हुई. जिसमें आरसीबी की इस सीजन की सबसे बड़ी हार और कोलकाता की सबसे बड़ी जीत हुई है. आरसीबी ने IPL 2021 में अभी तक 8 मैच खेले हैं, जिनमें से 5 मैचों में टीम को जीत मिली है, जबकि 3 मैचों में टीम को हार झेलनी पड़ी है. वहीं कोलकाता की वर्तमान स्थिति इसके उलट है. केकेआर ने अब तक 8 मैचों में से सिर्फ 3 मैच ही जीते हैं, जबकि 5 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी 10 पॉइंट्स के साथ आईपीएल 2021 की अंक तालिका (IPL 2021 Points Table) में तीसरे स्थान में है, जबकि इयान मॉर्गन की कप्तानी वाली केकेआर विराट की आरसीबी को हारने के बाद 5वे पायदान में पहुँच गई है.

IPL 2021 के बाद RCB की कप्तानी छोड़ देंगे विराट कोहली

रविवार को RCB के कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर चौकाया है. उन्होंने IPL 2021 सीजन ख़त्म होने के बाद RCB की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. इसके पहले उन्होंने टीम इंडिया के टी20 फॉर्मेट की भी कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था. टी20 की कप्तानी वे ICC T20 World Cup 2021 के बाद छोड़ देंगे.

कोहली की कप्तानी में एक भी खिताब नहीं

बता दें कि दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों में शामिल विराट कोहली ने एक सप्ताह के अंदर दो टीमों की कप्तानी छोड़ने का फैसला ले लिया है. पिछले सप्ताह विराट ने ऐलान किया था कि टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद वह भारतीय टी20 टीम की कप्तानी छोड़ेंगे और 19 सितंबर (रविवार) को उन्होंने आईपीएल 2021 के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की कप्तानी छोड़ने की घोषणा की.

आरसीबी ने विराट कोहली का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि कप्तान के तौर पर 2021 आईपीएल उनका आखिरी सीजन होगा. विराट सात साल से आरसीबी के कप्तान हैं, लेकिन उनकी कप्तानी में यह फ्रेंचाइजी टीम एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई है.



IPL14 2021 Phase II Match Schedule & Fixures

Match No.Day/DateMatch DetailsVenue/GroundTime (IST)
30Sunday/19 SepCSK vs MIDubai7:30 PM (IST)
31Monday/20 SepKKR vs RCBAbu Dhabi7:30 PM (IST)
32Tuesday/21 SepPBKS vs RRDubai7:30 PM (IST)
33Wednesday/22 SepDC vs SRHDubai7:30 PM (IST)
34Thursday/23 SepMI vs KKRAbu Dhabi7:30 PM (IST)
35Friday/24 SepRCB vs CSKSharjah7:30 PM (IST)
36Saturday/25 SepDC vs RRAbu Dhabi03:30 PM (IST)
37Saturday/25 SepSRH vs PBKSSharjah7:30 PM (IST)
38Sunday/26 SepCSK vs KKRAbu Dhabi03:30 PM (IST)
39Sunday/26 SepRCB vs MIDubai7:30 PM (IST)
40Monday/27 SepSRH vs RRDubai7:30 PM (IST)
41Tuesday/28 SepKKR vs DCSharjah03:30 PM (IST)
42Tuesday/28 SepMI vs PBKSAbu Dhabi7:30 PM (IST)
43Wednesday/29 SepRR vs RCBDubai7:30 PM (IST)
44Thursday/30 SepSRH vs CSKSharjah7:30 PM (IST)
45Friday/1 OctKKR vs PBKSDubai7:30 PM (IST)
46Saturday/2 OctMI vs DCSharjah03:30 PM (IST)
47Saturday/2 OctRR vs CSKAbu Dhabi7:30 PM (IST)
48Sunday/3 OctRCB vs PBKSSharjah03:30 PM (IST)
49Sunday/3 OctKKR vs SRHDubai7:30 PM (IST)
50Monday/4 OctDC vs CSKDubai7:30 PM (IST)
51Tuesday/5 OctRR vs MISharjah7:30 PM (IST)
52Wednesday/6 OctRCB vs SRHAbu Dhabi7:30 PM (IST)
53Thursday/7 OctCSK vs PBKSDubai03:30 PM (IST)
54Thursday/7 OctKKR vs RRSharjah7:30 PM (IST)
55Friday/8 OctSRH vs MIAbu Dhabi03:30 PM (IST)
56Friday/8 OctRCB vs DCDubai7:30 PM (IST)
57Sunday/9 OctQualifier 1Dubai7:30 PM (IST)
58Monday/10 OctEliminatorSharjah7:30 PM (IST)
59Wednesday/13 OctQualifier 2Sharjah7:30 PM (IST)
60Friday/15 OctFinalDubai7:30 PM (IST)

Vivo IPL 2021 Point Table

NoTeamMatchesWinLossPointsNRR
1Chennai Super Kings 862121.22
2Delhi Capitals862120.54
3Royal Challengers Bangalore75210-0.17
4Mumbai Indians8448-0.07
5Kolkata Knight Riders 83560.11
6Rajasthan Royals7346-0.19
7Punjab Kings8356-0.36
8Sunrisers Hyderabad7162-0.62
Next Story