IPL

KKR Vs MI IPL 2022: मुंबई की लगातार तीसरी हार, 15 गेंदों में 56 रन जड़कर कमिंस ने कोलकाता को जीत दिलाई

KKR Vs MI IPL 2022
x

KKR Vs MI IPL 2022

KKR Vs MI IPL 2022 : IPL 2022 का 14वां मुकाबला कोलकाता और मुंबई के बीच खेला गया. जिसमें केकेआर ने शानदार जीत दर्ज की है. वहीं मुंबई को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है.

KKR Vs MI IPL 2022 Live Update: आईपीएल 2022 का 14वां मुकाबला कोलकाता और मुंबई के बीच बुधवार की शाम 7.30 बजे से खेला जा रहा है. कोलकता नाइट राइडर्स (KKR) के युवा कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले गेंदबाजी का फैंसला लिया है. बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए, जिसके जवाब में 24 गेंद शेष रहते हुए कोलकाता ने 5 विकेट से मुकाबला जीत लिया है. कमिंस की तूफानी बल्लेबाजी के सामने रोहित शर्मा के गेंदबाज पस्त दिखाई दिए. कमिंस ने महज 15 गेंदों में शानदार 56 रन बनाकर केकेआर को न सिर्फ शानदार जीत दिलाई बल्कि पैट कमिंस ने 2022 के आईपीएल संस्करण के 14वें मैच में आईपीएल का सर्वकालिक रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ 14 गेंदों में अर्धशतक लगाया.

मुंबई इंडियंस को इस सीजन में लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है. जबकि कोलकाता चार में से तीन मैच जीतकर पॉइंट टेबल में पहले स्थान में पहुंच गई है.

इसके पहले मुंबई की तरफ से रोहित के साथ ओपनिंग करने आए ईशान किशन (Ishan Kishan) 14 रन बनाकर कमिंस का शिकार हुए हैं. अपना पहला मैच खेल रहे डेवाल्ड ब्रेविस (बेबी एबी) 18 गेंद में 29 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) का शिकार बने. इधर इस सीजन में एमआई के कप्तान रोहित का फ्लॉप शो जारी है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 12 गेंद पर 3 रन बनाकर उमेश यादव (Umesh Yadav) का शिकार बने. उमेश ने रोहित को 5वीं बार आउट किया है.

20 ओवर के बाद मुंबई ने 161/5 रन बना लिए हैं. पांच बार की चैंपियन मुंबई को सीजन की पहली जीत की तलाश है. उसे लगातार तीनों मुकाबलों में हार मिली है. वहीं, श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता की टीम 4 में से 3 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच है.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

मुंबई इंडियंस (MI Playing XI): रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, किरोन पोलार्ड, डेवाल्ड ब्रेविस, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टायमल मिल्स और बासिल थंपी.

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR Playing XI): श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, सैम बिलिंग्स, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती और रसिख सलाम.

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story