
IPL 2025 Qualifier-1: RCB 9 साल बाद IPL फाइनल में! क्वालिफायर-1 में पंजाब किंग्स को 8 विकेट से रौंदा, सॉल्ट का अर्धशतक, सुयश-हेजलवुड चमके

IPL 2025 Qualifier-1: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के प्रशंसकों का नौ साल का लंबा इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। उनकी प्रिय टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के फाइनल में धमाकेदार अंदाज में अपनी जगह पक्की कर ली है। गुरुवार, 29 मई, 2025 को न्यू चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में खेले गए रोमांचक क्वालिफायर-1 मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 8 विकेट से एकतरफा मात दी। इस शानदार जीत के नायक युवा स्पिनर सुयश शर्मा रहे, जिन्हें उनके बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन (3 विकेट) के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।
मैच का विवरण: RCB का गेंद और बल्ले से एकतरफा प्रदर्शन
न्यू चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में खेले गए इस महत्वपूर्ण क्वालिफायर-1 मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो उनकी टीम के लिए पूरी तरह से सही साबित हुआ।
पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी बुरी तरह लड़खड़ाई
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम RCB के अनुशासित और आक्रामक गेंदबाजी आक्रमण के सामने टिक नहीं सकी। पूरी टीम महज 14.1 ओवर में ही 101 रनों के मामूली स्कोर पर ढेर हो गई। पंजाब के लिए ऑलराउंडर मार्कस स्टोयनिस ने सर्वाधिक 26 रन बनाए, लेकिन उनके अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज महत्वपूर्ण योगदान देने में नाकाम रहा, जिसके परिणामस्वरूप टीम एक सम्मानजनक स्कोर तक भी नहीं पहुंच सकी।
RCB की घातक और सटीक गेंदबाजी
बेंगलुरु की ओर से ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और युवा लेग स्पिनर सुयश शर्मा ने अपनी धारदार गेंदबाजी से पंजाब के बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया। दोनों ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 3-3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल ने भी उनका बखूबी साथ निभाते हुए 2 अहम विकेट हासिल किए।
बेंगलुरु की तूफानी और सधी हुई बल्लेबाजी
102 रनों के अपेक्षाकृत आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया। इंग्लैंड के विस्फोटक ओपनर फिल सॉल्ट ने ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम की जीत की नींव रखी और पंजाब के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। अंत में, कप्तान रजत पाटीदार ने विजयी छक्का लगाकर महज 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर ही टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया और फाइनल में स्थान सुनिश्चित किया।
RCB का फाइनल तक का शानदार सफर और पिछला रिकॉर्ड
इस प्रभावशाली जीत के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने IPL के इतिहास में चौथी बार फाइनल में अपनी जगह पक्की की है। इससे पहले टीम 2009, 2011 और 2016 में खिताबी मुकाबला खेल चुकी है, हालांकि अब तक वह IPL ट्रॉफी जीतने में दुर्भाग्यशाली रही है। टीम ने अपना आखिरी फाइनल 2016 में खेला था, जहां उसे उपविजेता रहकर संतोष करना पड़ा था। अब RCB की निगाहें 3 जून, 2025 को अहमदाबाद के प्रतिष्ठित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले IPL 2025 के फाइनल मुकाबले को जीतकर अपने पहले खिताब के सूखे को खत्म करने पर होंगी।
प्लेऑफ की आगामी रोमांचक जंग: पंजाब का क्वालिफायर-2, मुंबई और गुजरात के बीच एलिमिनेटर
क्वालिफायर-1 में हार के बावजूद पंजाब किंग्स के पास फाइनल में पहुंचने का एक और सुनहरा मौका होगा। अब पंजाब किंग्स की टीम 1 जून, 2025 को क्वालिफायर-2 मुकाबला खेलेगी, जहां उसका सामना एलिमिनेटर मैच की विजेता टीम से होगा।
IPL 2025 का एलिमिनेटर मुकाबला शुक्रवार, 30 मई को दो पूर्व चैंपियन टीमों, मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात टाइटंस (GT), के बीच खेला जाएगा। इस 'करो या मरो' के मुकाबले की विजेता टीम क्वालिफायर-2 में 1 जून को पंजाब किंग्स से भिड़ेगी, जबकि हारने वाली टीम का सफर IPL 2025 में समाप्त हो जाएगा।




