IPL

IPL 2023: मुंबई के खिलाफ शतक लगाकर शुभमन गिल ने सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ा, अब बटलर-कोहली के इस ख़ास रिकॉर्ड पर नजर

IPL 2023: मुंबई के खिलाफ शतक लगाकर शुभमन गिल ने सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ा, अब बटलर-कोहली के इस ख़ास रिकॉर्ड पर नजर
x
IPL 2023 Final GT Vs CSK: आईपीएल 16 के क्वालीफ़ायर-2 में मुंबई को 62 रन से हराकर गुजरात फाइनल में पहुँच गई है. जहां उसका खिताबी मुकाबला 4 बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई के साथ होगा. मुंबई के खिलाफ शुभमन गिल ने 129 रन की शतकीय पारी खेली.

IPL 2023 Final, GT Vs CSK: आईपीएल 16 के क्वालीफ़ायर-2 में मुंबई को 62 रन से हराकर गुजरात फाइनल में पहुँच गई है. जहां उसका खिताबी मुकाबला 4 बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई के साथ होगा. मुंबई के खिलाफ शुभमन गिल ने 129 रन की शतकीय पारी खेली. सीजन और करियर में यह गिल का तीसरा शतक था. साथ ही गिल ने क्वालीफ़ायर-2 में सर्वाधिक 129 रन बनाकर 122 रन बनाने वाले वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ दिया है. अब गिल की नजर गुजरात को दोबारा आईपीएल जिताने के साथ विराट कोहली और जोस बटलर के एक खास रिकॉर्ड पर है.

गिल ने सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ा

आईपीएल 16 के क्वालीफ़ायर-2 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 60 गेंदों में 10 छक्के और 7 चौके के बलबूते 129 रन की शानदार पारी खेलकर शुभमन गिल ने वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं. सहवाग ने 2014 में पंजाब की तरफ से खेलते हुए क्वालीफ़ायर-2 में चेन्नई के खिलाफ 122 रन की पारी खेली थी. साथ ही शुभमन गिल प्लेऑफ में शतक जमाने के वाले सबसे युवा बैटर बन गए हैं.

आईपीएल प्लेऑफ के टॉप स्कोरर (IPL Playoff Top Scorer)

BatsmanRunsAgainstPlay-OffVenue
Shubman Gill (GT)129MIQualifier-2, IPL 2023Narendra Modi Stadium, Ahmedabad
Virender Sehwag (PBKS)122CSKQualifier-2, IPL 2014Wankhede Stadium, Mumbai
Shane Watson (CSK)117*SRHFinal, IPL 2018Wankhede Stadium, Mumbai
Wriddhiman Saha (PBKS)115*KKRFinal, IPL 2014Chinnaswamy Stadium, Bengaluru

आईपीएल प्लेऑफ की एक पारी में सबसे अधिक छक्के (Most Sixes in an Innings in IPL Playoffs)

SixesPlayerAgainstPlay-Off
10Shubman Gill (GT)MIQ-2, IPL 2023
8Wriddhiman Saha (PBKS)KKRFinal, IPL 2014
8Chris Gayle (RCB)SRHFinel, IPL 2016
8Virender Sehwag (PBKS)CSKQ-2, IPL 2014
8Shane Watson (CSK)SRHFinal, IPL 2018

विराट-बटलर के इस ख़ास रिकॉर्ड पर शुभमन गिल की नजर

आईपीएल 2023 के 16 मैचों में 851 रन के साथ शुभमन गिल एक आईपीएल सीजन में 800 से अधिक स्कोर करने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले विराट कोहली, जोस बटलर और डेविड वार्नर यह कारनामा कर चुके हैं. शुभमन ने शुक्रवार को मुंबई के खिलाफ हुए क्वालीफ़ायर 2 मुकाबले में वार्नर के 848 रन को तो पीछे छोड़ दिया है. लेकिन अब उनकी नजर विराट कोहली और बटलर के रिकॉर्ड पर है.

राजस्थान रॉयल्स (RR) की तरफ से खेलते हुए जोस बटलर ने 2022 के सीजन में 4 शतक लगाकर 863 रन बनाए थें, वहीं किंग कोहली इस मामले में सबसे आगे हैं. उन्होंने आईपीएल 2016 में 16 पारियों में 973 रन बनाए थें, इसी सीजन में कोहली ने 4 शतक भी लगाए थे. रविवार को चेन्नई के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 49 रन बनाते ही गिल 900 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे.

हांलाकि विराट का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए उन्हें एक बार फिर मुंबई के खिलाफ जैसी पारी चेन्नई के खिलाफ भी खेलनी होगी. अगर गिल चेन्नई के खिलाफ 122 रन की पारी खेल लेते हैं तो वे विराट का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे साथ ही 4 शतक के साथ विराट-बटलर की बराबरी कर लेंगे.

Next Story