IPL

IPL 2021 Final: कोलकाता ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैंसला लिया, खिताबी मुकाबले में KKR अब तक अजेय, CSK का सक्सेस रेट 38%

IPL 2021 Final: कोलकाता ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैंसला लिया, खिताबी मुकाबले में KKR अब तक अजेय, CSK का सक्सेस रेट 38%
x

IPL 2021 का सुपर फाइनल आज, खिताबी मुकाबले में KKR अब तक अजेय, CSK का सक्सेस रेट 38%

IPL 2021 Final मुकाबला आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. KKR ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है.

IPL 2021 Super Final Update: आज शुक्रवार 15 अक्टूबर को यूएई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में IPL 2021 का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जा रहा है. KKR ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैंसला लिया है. खिताबी मुकाबलों में केकेआर अब तक अजेय रही है जबकि 9 बार फाइनल खेलकर 3 बार खिताब जीतने वाली सीएसके का सक्सेस रेट 38% है.

दो बार IPL जीत चुकी है KKR

कोलकाता नाइट राइडर्स तीसरी बार फाइनल खेलने जा रही है. इसके पहले KKR दो बार फाइनल खेल चुकी है. दोनों में ही टीम ने खिताब अपने नाम किया. 2012 में केकेआर ने सीएसके को फाइनल मुकाबले में हराकर खिताब जीता था, इसके बाद दूसरी बार Kings XI Punjab (अब पंजाब किंग्स) को फाइनल मुकाबले में मात देकर 2014 में IPL का टाइटल जीता था. अब IPL 2021 में तीसरी बार एक बार फिर चेन्नई से कोलकाता का मुकाबला होने जा रहा है. फिलहाल फाइनल्स में केकेआर का सक्सेस रेट 100% है और टीम अजेय है.

इसके अलावा पिछले चार मैचों से कोलकाता नाइट राइडर्स एक भी मैच न हारकर अजेय है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स को पिछले 4 मुकाबलों में से एक ही मुकाबले में जीत मिली है.

CSK 3 बार चैंपियन

बात चेन्नई सुपर किंग्स की करें तो CSK तीन बार खिताब पर कब्ज़ा जमा चुकी है. 2010 में मुंबई इंडियंस (MI) को मात देकर CSK ने पहला आईपीएल टाइटल जीता था. लगातार दूसरा खिताब 2011 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 58 रन से हराकर चेन्नई ने अपने नाम किया. इसके बाद तीसरी जीत सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से हराकर 2018 का खिताब चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने नाम किया था.

चेन्नई सुपर किंग्स ने कुल 9 IPL फाइनल मुकाबले खेले हैं, जिनमें से टीम ने 3 खिताब अपने नाम किए. जबकि 6 मुकाबलों में टीम रनर अप रही है. इस तरह से चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल विनिंग सक्सेस रेट 38% है.

आज अगर एमएस धोनी के नेतृत्व वाली CSK इयान मॉर्गन की कप्तानी वाली KKR को हरा देती है तो उसके पास चौथा टाइटल अपने नाम करने का मौक़ा होगा. इसके अलावा मुंबई इंडियंस (MI) एक ऐसी टीम है जिसने सबसे अधिक खिताब अपने नाम किए हैं. इस सीजन में मुंबई इंडियंस रन रेट में मात खाते हुए प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाएं थें.

चेन्नई, कोलकाता पर भारी

बात चेन्नई और कोलकाता के बीच हुए मुकाबलों की करें तो भले ही कोलकाता का खिताबी सफलता रेट 100 फीसदी है. लेकिन चेन्नई के खिलाफ कोलकाता ने सिर्फ 33% मुकाबलों में ही जीत दर्ज की है. दोनों के बीच हुए 25 लीग मैचों में से 16 मैच चेन्नई ने जीते हैं जबकि कोलकाता सिर्फ 8 मैच ही जीत सका है.

पहले गेंदबाजी करना चाहेंगी दोनों टीमें

पहले बॉलिंग करना दोनों ही टीमों की ताकत है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आखिरी तीन ग्रुप मैच में पहले बल्लेबाजी की और हार मिली. वहीं पहले गेंदबाजी वाले 4 मुकाबले टीम ने जीते हैं. बात कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की करें तो कोलकाता को भी पहले गेंदबाजी करना पसंद है. यह उसकी सबसे बड़ी ताकत भी है. कोलकाता ने दूसरे फेस में चेस करते हुए 6 मुकाबले जीते हैं. IPL 2021 के इस फाइनल महा मुकाबले में टॉस केकेआर के पक्ष में गया. कप्तान इयोन मॉर्गन ने पहले गेंदबाजी का फैंसला लेकर चेस करने का फैंसला लिया है.

ये हैं टीमें

कोलकाता नाइट राइडर्स संभावित प्लेइंग इलेवन: वेंकटेश अय्यर, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), सुनील नरेन, शाकिब अल हसन, दिनेश कार्तिक, शिवम मावी, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती

चेन्नई सुपर किंग्स संभावित प्लेइंग इलेवन: रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रॉबिन उथप्पा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, ड्वेन ब्रावो, जोश हेजलवुड

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story