IPL

GT Vs SRH IPL 2022: हैदराबाद ने गुजरात के जीत की कड़ी को तोड़ा, हार्दिक की टीम को 8 विकेट से हराया

GT Vs SRH IPL 2022
x

GT Vs SRH IPL 2022

GT Vs SRH IPL 2022: IPL 2022 के 21वें मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 163 रन का टारगेट रखा था.

GT Vs SRH IPL 2022: IPL 2022 के 21वें मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 163 रन का टारगेट रखा था. जिसे हैदराबाद ने बड़ी ही आसानी से छू लिया और गुजरात को 5 गेंद शेष रहते 8 विकेट से मात दी. SRH के कप्तान विलियमसन ने 57 रनों की बेहतरीन पारी खेली इसके बाद निकोलस पूरन ने 18 गेंदों में नाबाद 34 रन बनाते हुए टीम को जीत दिलाई. अपनी बल्लेबाजी के दौरान पूरन ने 2 चौके और 2 शानदार छक्के जडे.

दोनों टीम के कप्तानों की अर्धशतकीय पारी

इससे पहले GT ने 20 ओवरों में 7 विकेट पर 162 रन बनाए. कप्तान हार्दिक पंड्या ने सबसे ज्यादा नाबाद 50 रन की पारी खेली. SRH की ओर से भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन से खाते में 2-2 विकेट आए. वहीं एसआरएच के कप्तान केन विलियमसन ने भी अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 46 गेंदों में शानदार 57 रन बनाए, जिनमें 4 छक्के और 2 चौके शामिल हैं.

SRH की टूर्नामेंट में ये लगातार दूसरी जीत है. टीम ने अभी तक 4 मैच खेले है, जिनमें 2 जीते और 2 हारे हैं. वहीं, गुजरात टाइटन्स की लगातार तीन जीत के बाद ये पहली हार रही.

विलियमसन का बल्ला चला

पहली 3 पारियों में केवल 50 रन बनाने वाले केन विलियमसन ने इस मैच में शानदार पारी खेली. SRH के कप्तान ने 42 गेंदों में IPL में अपना 18वां अर्धशतक पूरा किया. हालांकि फिफ्टी बनाने के बाद ही वह अपना विकेट गंवा बैठे. केन 57 रन बनाकर हार्दिक की गेंद पर आउट हुए. उनका कैच लॉन्ग ऑन पर तेवतिया ने पकड़ा.

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story