IPL

GT VS LSG, Narendra Modi Stadium Pitch Report: बरसेंगे छक्के या चटकेंगे विकेट? जाने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

GT VS LSG, Narendra Modi Stadium Pitch Report: बरसेंगे छक्के या चटकेंगे विकेट? जाने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
x
अहमदाबाद स्टेडियम पिच रिपोर्ट, Ahemdabad Narendra Modi Stadium Pitch Report And Weather Report 7 May 2023 In Hindi: आज रविवार 7 मई आईपीएल डबल हेडर का दिन है।

अहमदाबाद स्टेडियम पिच रिपोर्ट, Ahemdabad Narendra Modi Stadium Pitch Report And Weather Report 7 May 2023 In Hindi: आज रविवार 7 मई आईपीएल डबल हेडर का दिन है। आज चार टीमें मैदान पर उतरेंगी। पहला मुकाबला पिछले सीजन की चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच खेला जाएगा।

टॉप 4 में शामिल है दोनों

बता दें की गुजरात ने अब तक 10 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें 7 में जीत मिली है और 3 में हार सहन करना पड़ा है। 14 अंकों के साथ वह पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। तो वहीं लखनऊ 10 में से पांच मैच जीतकर 3 स्थान पर है। बता दें की लखनऊ के पॉइंट्स की बात करें तो इसके 11 अंक हैं।

अहमदाबाद में दिखेगा बल्लेबाजों का दम

बता दें की आज लखनऊ और गुजरात के बीच यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Ahemdabad Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच अब तक बल्लेबाजों के मुफीद है। एक्सपर्ट्स का मानना है बल्लेबाजों के अलावा यहां तेज गेंदबाजो को नई गेंद से भी मदद मिल रही है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब तक 5 मैच हुए हैं उसमें से 3 बार पहले गेंदGT vs LSG, IPL 2023, GT LSG Pitch report, Narendra Modi pitch report, Gujarat vs Lucknow, Hardik Pandya, Rashid Khan, IPL 2023 Pitch report, IPL headlines, GT vs LSG, Dream 11 Prediction, GT vs LSG Dream 11, IPL 2023, Gujarat vs Lucknow, Hardik Pandya, Krunal Pandya, Rashid Khan, David Miller, Shubman Gill, Wriddhiman Saha,हार्दिक पंड्या बनाम क्रुणाल पंड्या, लखनऊ बनाम गुजरातबाजी करने वाली टीमें जीती हैं। यहाँ टॉस जीतने पर कप्तान गेंदबाजी ही करना पसंद करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच (Narendra Modi Stadium Pitch) पर पहली पारी का Average Score 165 रन है।

Ahemdabad Narendra Modi Statium Weather Report:

रिपोर्ट्स के अनुसार अहमदाबाद में रविवार को मौसम साफ रहेगा। नरेंद्र मोदी स्टैडियम में बारिश की आशंका नहीं है। बता दें की यहां दिन का तापमान 28 से 39 डिग्री के बीच रहेगा।

Next Story