इंदौर (Indore Gold Smuggling) : सोना में Smuggling की आशंका को देखते हुये एसटीएफ (STF) ने बड़ी कार्रवाई की है, तथा चार कारोबारियो को गिरफ्तार करके उनके पास से एक करोड़ रूपये सहित 3 किलो 75 ग्राम सोना बरामद किया है।
एसटीएफ (STF) ने यह कार्रवाई देर रात इंदौर के छोटा सराफा में की है। इस कार्रवाई से सराफा कारोबारी सहित इससे जुड़े लोगो में खलबली मच गई है।