
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- इंदौर
- /
- राजा रघुवंशी...
राजा रघुवंशी हत्याकांड: खून से सनी जैकेट का राज खुला, पति की हत्या के बाद इंदौर में 2 दिन छिपी थी पत्नी सोनम; नेपाल भागने का था प्लान, आरोपियों को भेजे थे पैसे

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की मेघालय में हुई नृशंस हत्या के मामले में जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, साजिश की परतें और गहरी होती जा रही हैं। मेघालय पुलिस ने अब इस मामले में एक और बड़ा खुलासा किया है। 2 जून को राजा की लाश मिलने के बाद, जब सोनम को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया था, तो उस दौरान खून से सनी एक जैकेट बरामद हुई थी। शुरुआत में इसे सोनम की जैकेट मानकर यह आशंका जताई जा रही थी कि शायद उसके साथ भी कोई अनहोनी हुई होगी।
लेकिन, अब शिलॉन्ग पुलिस ने खुलासा किया है कि वह जैकेट सोनम की नहीं, बल्कि इस हत्याकांड के एक आरोपी, आकाश राजपूत, की थी। पुलिस के अनुसार, हत्या के दौरान राजा के सिर से निकले खून से आकाश की जैकेट सन गई थी। सबूत मिटाने के लिए आकाश ने थोड़ी दूर जाकर अपनी खून से सनी जैकेट फेंक दी थी, जिसके बाद खुद सोनम ने अपनी जैकेट उतारकर आकाश को पहनने के लिए दी थी, ताकि किसी को शक न हो। सर्च ऑपरेशन के दौरान यही जैकेट बरामद हुई थी, जिसे सोनम ने कहानी को मोड़ने के लिए एक हथियार के तौर पर इस्तेमाल करने की योजना बनाई थी।
हत्या का खौफनाक मंजर
मेघालय पुलिस के मुताबिक, यह हत्या 23 मई को एक पूर्व-नियोजित साजिश के तहत की गई थी। आरोपी विशाल चौहान अपने साथ एक 'दाव' (एक प्रकार की छोटी कुल्हाड़ी) छिपाकर लाया था। जैसे ही उसे पीछे चल रही सोनम से इशारा मिला, उसने सोनम के सामने ही राजा रघुवंशी के सिर पर पीछे से एक के बाद एक दो ताबड़तोड़ और घातक वार किए। पुलिस का दावा है कि सोनम ने ही हत्यारों को राजा के सिर पर हमला करने के लिए उकसाया था। इस जघन्य कृत्य के बाद, सोनम, विशाल और आकाश ने मिलकर राजा की लाश को पास की ही एक गहरी और दुर्गम खाई में फेंक दिया था। पुलिस का यह भी मानना है कि उस सुनसान जगह पर लाश को ठिकाने लगाने का आइडिया भी सोनम का ही था, क्योंकि वह जगह इतनी दुर्गम है कि वहां स्थानीय लोग भी नहीं जाते। पुलिस को यह भी शक है कि सोनम इससे पहले भी शिलांग आ चुकी है और संभवतः उसने पहले की अपनी यात्रा के दौरान इस जगह की रेकी की होगी, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है।
हत्या के बाद सोनम दो दिन इंदौर रुकी
इस मामले में सबसे चौंकाने वाला खुलासा सोनम के पति की हत्या के बाद के उसके सफर को लेकर हुआ है। मेघालय के एसपी विवेक स्येमा ने बताया कि सोनम ने खुद यह स्वीकार किया है कि राजा की हत्या के बाद वह शिलांग से सीधे टैक्सी लेकर गुवाहाटी गई थी। गुवाहाटी पहुंचने के बाद उसने ट्रेन पकड़ी और सीधे इंदौर पहुंची। वह इंदौर में दो दिनों तक एक किराए के कमरे में रही। पुलिस को इस बात की प्रबल आशंका है कि यह कमरा उसे उसके पुरुष मित्र और इस साजिश के एक अन्य प्रमुख किरदार, राज कुशवाह, ने ही उपलब्ध कराया था। हालांकि, पुलिस का कहना है कि इस एंगल पर सोनम से अभी विस्तृत पूछताछ बाकी है।
नेपाल भागने का प्लान था
पुलिस अधिकारियों ने एक और बड़ी आशंका यह भी जताई है कि सोनम का अंतिम प्लान इंदौर में कुछ दिन रुकने के बाद उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के रास्ते नेपाल भाग जाना था, जहां वह कुछ समय के लिए छिपकर रहना चाहती थी और पुलिस जांच को पूरी तरह से गुमराह करके खुद को एक पीड़ित के तौर पर पेश करने की फिराक में थी।
दोस्त राज कुशवाह की गिरफ्तारी से कैसे टूट गया सोनम का पूरा प्लान
सोनम रघुवंशी खुद को बेहद सुरक्षित मान रही थी, क्योंकि उसके परिवार वाले और मीडिया का एक हिस्सा उसकी अनहोनी की आशंका जता रहे थे। लेकिन, जैसे ही इंदौर पुलिस ने उसके दोस्त राज कुशवाह को गिरफ्तार किया, सोनम का पूरा प्लान और आत्मविश्वास टूट गया। उसे अपने एक अन्य दोस्त द्वारा फोन पर राज की गिरफ्तारी की सूचना मिली, जिसके बाद उसे यह आभास हो गया कि अब उसकी पूरी साजिश का पर्दाफाश हो चुका है और वह कानून के शिकंजे से बच नहीं पाएगी। इसी घबराहट और हताशा में उसने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबे पर पहुंचकर खुद के मिलने की सूचना देने और एक तरह से सरेंडर करने का नाटक रचा, जबकि उसका असली प्लान नेपाल भागने का था।
सुपारी किलिंग की पुष्टि: सोनम के बैंक अकाउंट से आरोपियों को भेजे गए थे पैसे
मेघालय पुलिस के हाथ इस बात के भी पुख्ता सबूत लगे हैं, जिनसे यह स्पष्ट होता है कि यह एक सुपारी किलिंग का मामला था। पुलिस को जांच में पता चला ہے कि सोनम ने अपने बैंक अकाउंट से आरोपी विशाल चौहान, आकाश राजपूत और एक अन्य आरोपी रोहित/आनंद को पैसे ट्रांसफर किए थे। हालांकि पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि इस वित्तीय लेनदेन (Financial Transaction) पर अभी और विस्तृत जांच होनी बाकी है, लेकिन उन्होंने कहा कि इससे हमें अहम सुराग मिले हैं। इसी आधार पर यह कहा जा रहा है कि सोनम ने इन आरोपियों को सुपारी देकर अपने ही पति की नृशंस हत्या करवाई है। मेघालय के गृहमंत्री प्रेस्टोन टेनसांग ने भी पहले ही इस बात की पुष्टि कर दी थी कि सोनम ही इस मामले की मुख्य आरोपी है और उसने सुपारी किलर्स की मदद से अपने पति की हत्या करवाई है।
सबूत मिटाने की कोशिश के तहत बाइक को लावारिस छोड़ा गया था
हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने राजा रघुवंशी की किराए की बाइक को सोहरारिम गांव के पास लावारिस हालत में छोड़ दिया था, ताकि पुलिस की जांच को गुमराह किया जा सके। इसके बाद वे सभी एक ही बाइक से वहां से फरार हो गए थे। अगले दिन एक स्थानीय रेस्टोरेंट संचालक की सूचना पर पुलिस ने इस लावारिस बाइक को बरामद किया था, जिससे जांच को एक नई दिशा मिली थी।




