इंदौर

Phase 7 Live Updates: MP की सभी 8 सीटों पर 3 बजे तक 58.72 फीसदी मतदान, जानिए कहाँ कितना हुआ मतदान...

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:07 AM GMT
Phase 7 Live Updates: MP की सभी 8 सीटों पर 3 बजे तक 58.72 फीसदी मतदान, जानिए कहाँ कितना हुआ मतदान...
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Eelections 2019) के सातवें और आखिरी चरण के तहत मध्य प्रदेश के मालवा-निमाड़ की 8 लोकसभा सीटों पर चुनाव जारी हैं, जिनमें देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा शामिल हैं. बता दें इन सभी लोकसभा सीटों पर विभिन्न दलों और निर्दलीय 82 उम्मीदवार मैदान में हैं.

मध्य प्रदेश में दोपहर 3:00 बजे तक 58.72 फीसदी मतदान हुई हैं, जहाँ देवास में 63.88 फीसदी मतदान, मंदसौर में 62.52 फीसदी, उज्जैन में 58.76, रतलाम में 59.73 फीसदी, धार में 58.69 फीसदी, इंदौर में 50.82 फीसदी, खरगौन में 59.95 फीसदी और खंडवा में 58.56 फीसदी मतदान हुए हैं.

[poll id="6"]

जबकि मध्य प्रदेश में दोपहर 1:30 बजे तक देवास में 51.48 फीसदी मतदान, मंदसौर में 50.33 फीसदी, उज्जैन में 46.12, रतलाम में 46.53 फीसदी, धार में 46.97 फीसदी, इंदौर में 38.11 फीसदी, खरगौन में 45.09 फीसदी और खंडवा में 44.55 फीसदी मतदान हुए हैं.

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश की सभी 8 लोकसभा सीटों पर 12 बजे तक कुल 29.48 फीसदी मतदान हुए हैं, देवास में 34.61 फीसदी, उज्जैन में 29.35 फीसदी, मंदसौर में 32.78, रतलाम में 29.53, धार में 31.01, इंदौर में 23.40, खरगौन में 29.10 और खंडवा में 28.20 फीसदी मतदान हुए हैं.

मध्य प्रदेश की सभी 8 लोकसभा सीटों पर 11 बजे तक कुल 15.21 फीसदी मतदान हुए हैं. जिनमें देवास में 19.21 फीसदी मतदान हुए हैं. इसके अलावा मंदसौर में 15.98 फीसदी, रतलाम में 17.75 फीसदी, धार में 15.20 फीसदी, इंदौर में 10.84 फीसदी, खरगौन में 16.09 फीसदी और खंडवा में 13.45 फीसदी मतदान हुए हैं.

10 बजे तक कुल 13.19 फीसदी वोटिंग हुई है. जिसमें देवास में 14.60 फीसदी, उज्जैन में 14.60 फीसदी, मंदसौर में 14.60 फीसदी, रतलाम में 12.08 फीसदी, धार में 11.54 फीसदी, इंदौर में 10.84 फीसदी, खरगौन में 14.66 फीसदी और खंडवा में 13.45 फीसदी मतदान हुए हैं.

चुनाव के आखिरी चरण में मध्य प्रदेश के करीब 1 करोड़ 49 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और प्रत्याशी का भविष्य तय करेंगे. देवास लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले आष्टा विधानसभा के ग्राम कुरावर में दुल्हन ने विदाई से पहले मतदान किया. सारे काम छोड़, सबसे पहले वोट दो, इसी को देखते हुए दूल्हा-दुल्हन ने शादी के बंधन के बाद विदाई होने से पहले वोट डाला.

देश भर में चल रहे लोकतंत्र के इस महापर्व पर भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में बूथ क्रमांक 316 में मतदान किया. बता दें इस चरण के लिए सभी 8 सीटों पर करीब 18,411 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 1,154 मतदान केंद्र पूरी तरह से महिला और 61 मतदान केंद्र दिव्यांग मतदानकर्मियों द्वारा संभाले जाएंगे.

उज्जैन से BJP प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेकर उज्जैन के सेठी नगर कैम्ब्रिज स्कूल के मतदान केंद्र क्रमांक 103 पर परिवार के साथ पहुंचकर मतदान किया. अनिल फिरोजिया ने कहा पीएम नरेंद्र मोदी के लिए जनता चुनाव लड़ रही है. वहीं मप्र में राज्य सरकार जनता से झुठे वादे किसान कर्ज माफी उनके मुद्दे थे. फिरोजिया को विश्वास है कि वो अपना गढ़ बचा लेंगे. अनिल फिरोजिया की नव मतदाता बेटी पहली बात मतदान कर रही है. जहां वह अपने पिता के साथ मतदान करने पहुंची.

इंदौर में नवविवाहित जो़ड़े ने डाला वोट बता दें प्रदेश में लोकतंत्र के इस पर्व का उत्साह कुछ इस कदर है कि इंदौर के एरोड्रम रोड स्थित वैदिक इंटरनेशनल स्कूल में नयापुरा में शादी का जोड़ा पहुंचा और पहला मतदान किया. इसके लिए पूरी बारात देर रात से मतदान के लिए रुकी है. नए जोड़े के साथ मतदान करने से खुश मतदान कर्मियों ने हर्ष उल्लास के साथ नए जोड़े को मतदान कराया. सोनल नामक युवती के फेरे देर रात ही हो चुके थे, लेकिन पूरी बारात केवल मतदान के लिए रुकी हुई थी. आज मतदान करने के बाद परिवार ने युवती की विदाई की. पति ने बताया की मुझे देश हित में सोचने वाली पत्नी मिली है मैं शादी से खुश हूं.

वहीं मीडिया से बात करते हुए भाजपा के कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि 'मीडिया को लगता है इंदौर में कांटे की टक्कर है, लेकिन कोई टक्कर नही है. इंदौर में कभी कांटे का मुकाबला नही रहा है. मध्यप्रदेश में सीट बढ़ेगी हो सकता 29 में 29 सीट जीतेंगे. कांग्रेस की सरकार ने लोगो को ठगा है. भाजपा देश मे पहले ज्यादा सीट जीतेंगे. पश्चिम बंगाल में राज्य प्रशासन गुंडे एक लाइन में खड़े नजर आते हैं. चुनाव आयोग भी नियंत्रण नही कर पा रहा है. पश्चिम बंगाल में 90 से 95 प्रतिशत में मतदान ठीक चल रहा है. बंगाल में रात भर से गुंडागर्दी चल रही है. 125 शिकायत अभी तक हो चुकी है. आखरी चरण की 9 सीट में ज्यादा हिंसा है. भजपा को बड़ी सफलता मिलेगी. क्योंकि जनता ममता के तानाशाही रवैये से नाराज है.'

मध्य प्रदेश में BJP-कांग्रेस के बीच है मुकाबला हर बार की तरह इस बार भी मध्य प्रदेश में मुख्य रूप से मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच होने की उम्मीद है. लेकिन, चुनाव मैदान में खड़ी कई चिल्लर पार्टियां प्रदेश के मुख्य दलों बीजेपी एवं कांग्रेस के लिए सिर दर्द बन गई हैं, क्योंकि ये इनकी जीत को हार में बदलने में अहम भूमिका अदा कर सकती हैं.

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story