इंदौर

50 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये पटवारी ट्रेप, कार्यालय में हुई कार्रवाई: MP NEWS

50 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये पटवारी ट्रेप, कार्यालय में हुई कार्रवाई: MP NEWS
x
धार। धार जिलें में इंदौर लोकायुक्त ने एक पटवारी को 50 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों ट्रेप किया है। पकड़े गये पटवारी के खिलाफ लोकायुक्त ने भष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई की है।

धार। धार जिलें में इंदौर लोकायुक्त ने एक पटवारी को 50 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों ट्रेप किया है। पकड़े गये पटवारी के खिलाफ लोकायुक्त ने भष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई की है।

जमीन नामातरंण के लिये ले रहा था रूपया

शिकायत कर्त्ता प्रकाश शिल्वी निवासी रजौदा ने लोकायुक्त को बताया कि रजौदा हल्का पटवारी मोहम्मद रफीक खान ने उसकी जमीन का नामातरंण करने के एवज में 4 लाख रूपये की घूस मांगी थी। वह रिश्वत की रकम 50 हजार रूपये देने के लिये उसके कार्यालय में पहुचा था। जैसे ही रूपये उसने दिये कार्यालय में मौजूद लोकायुक्त के अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया।

कार्यालय में मच गया हड़कम्प

पटवारी मोहम्मद रफीक खान के द्वारा कार्यालय में घूस लेने तथा लोकायुक्त की कार्रवाई को लेकर हड़कम्प मच गया। मौजूद अन्य पटवारी एवं कार्यालय के कर्मचारी जानकारी लेने में जुटे रहें।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story