इंदौर

रेलवे ओवर ब्रिज पर सेल्फी लेते समय बिगड़ा MBBS स्टूडेंट का बैलेंस, गिरने से गई जान

रेलवे ओवर ब्रिज पर सेल्फी लेते समय बिगड़ा MBBS स्टूडेंट का बैलेंस, गिरने से गई जान
x
रेलवे ओवर ब्रिज पर सेल्फी लेते समय बिगड़ा MBBS स्टूडेंट का बैलेंस, गिरने से गई जान इंदौर : इंदौर के सिलीकान सिटी निवासी नेहा आरसे (21) अपने भाई के साथ शाम 8 बजे घूमने गई थी. इस बीच राजेंद्र नगर रेलवे ओवरब्रिज के पास बैलेंस बिगड़ने से बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में MBBS की थर्ड ईयर की पढाई करने वाली नेहा की मौके पर ही मौत हो गई. 

इंदौर : इंदौर के सिलीकान सिटी निवासी नेहा आरसे (21) अपने भाई के साथ शाम 8 बजे घूमने गई थी. इस बीच राजेंद्र नगर रेलवे ओवरब्रिज के पास बैलेंस बिगड़ने से बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में MBBS की थर्ड ईयर की पढाई करने वाली नेहा की मौके पर ही मौत हो गई.

ये है मामला

मिली जानकारी के मुताबिक सागर में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाली नेहा आरसे लॉकडाउन लगने के कारण अपने घर इंदौर में आ गई थी. इस दौरान नेहा ने अपने भाई के साथ घूमने का प्लान बनाया. रात करीब 8 बजे दोनों घूमने निकल गए.

इस दौरान राजेंद्र नगर रेलवे ओवरब्रिज के पास पहुंचकर दोनों सेल्फी लेना चाहते थे. इस बीच भाई चिप्स लेने चला गया और नेहा ओवरब्रिज में सेल्फी लेने लगी. नेहा का बैलेंस बिगड़ा और वो ब्रिज से नीचे गिर गई. छात्रा के गिरने के बाद मौके पर मौजूद लोगो ने एम्बुलेंस बुलाया और छात्रा को पप्राइवेट अस्पताल भिजवाया। जहा उसे मृत्यु घोषित कर दिया गया.

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

    Next Story