इंदौर

कलेक्टर का निर्देश, 45 उम्र के मंडी व्यापारी व कर्मचारी लगवाएं टीका अन्यथा...

इंदौर। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए तहर-तरह के प्रतिबंध लगाकर कोरोना को रोकने का प्रयास किया जा रहा है। एक ओर जहां कोरोना के लिए तय गाइडलाइनक का पालना करना अनिवार्य पहले ही कर दिया गया है। वह अब शत प्रतिशत टीकाकरण करने के लिए कलेक्टर अपील के साथ सख्ती करने की ओर भी कदम बढ़ा दिया है। इंदौर कलेक्टर ने एक अप्रैल से 45 वर्ष की उम्र वाले लोगो को टीकाकरण करवाने की अपील की है। 

इंदौर। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए तहर-तरह के प्रतिबंध लगाकर कोरोना को रोकने का प्रयास किया जा रहा है। एक ओर जहां कोरोना के लिए तय गाइडलाइनक का पालना करना अनिवार्य पहले ही कर दिया गया है। वह अब शत प्रतिशत टीकाकरण करने के लिए कलेक्टर अपील के साथ सख्ती करने की ओर भी कदम बढ़ा दिया है। इंदौर कलेक्टर ने एक अप्रैल से 45 वर्ष की उम्र वाले लोगो को टीकाकरण करवाने की अपील की है।

जानकारी के अनुसार इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह मंगलवार को चोइथराम और छावनी अनाज मंडी पहुंचे। व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ ही कलेक्टर ने मंडी कर्मचारियों से कहा है 45 वर्ष की उम्र तथा उससे अधिक वाले सभी कर्मचारी और व्यापारी कोरोना टीका लगवाएं।

साथ ही कलेक्टर ने यह भी कहा कि कोरोना वैक्सिनेशन में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। उनका कहना था कि यदि किसी ने वैक्सीन नहीं लगवाई तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी। साथ ही साथ व्यापारी की दुकान भी सील कर दी जाएगी।

Next Story