इंदौर

इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा खुलासा: पत्नी सोनम ने ही सुपारी देकर कराई थी हत्या, मेघालय DGP का दावा; 3 हमलावर भी गिरफ्तार

इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा खुलासा: पत्नी सोनम ने ही सुपारी देकर कराई थी हत्या, मेघालय DGP का दावा; 3 हमलावर भी गिरफ्तार
x
इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की मेघालय में हुई सनसनीखेज हत्या के मामले में मेघालय पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। मेघालय के DGP ने दावा किया है कि राजा की पत्नी सोनम ने ही पेशेवर हत्यारों को सुपारी देकर उसकी हत्या कराई थी।

मेघालय में हनीमून मनाने गए MP के इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की नृशंस हत्या के मामले में एक बड़ा और चौंकाने वाला मोड़ आया है। मेघालय के पुलिस महानिदेशक (DGP) आई. नोंगरांग ने सोमवार, 9 जून, 2025 को एक सनसनीखेज खुलासा करते हुए दावा किया है कि राजा की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उनकी ही पत्नी सोनम रघुवंशी ने एक सोची-समझी साजिश के तहत पेशेवर हत्यारों को सुपारी देकर कराई थी।

DGP ने यह भी बताया कि घटना के बाद से लापता चल रहीं सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में आत्मसमर्पण कर दिया है। वहीं, मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी है कि इस जघन्य वारदात में शामिल तीन हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये सभी हमलावर मध्य प्रदेश के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं। एक अन्य हमलावर की तलाश अभी भी जारी है।

सोनम के मिलने पर दो तरह की कहानियां

हालांकि, मेघालय पुलिस जहां सोनम के सरेंडर करने का दावा कर रही है, वहीं सोनम की बरामदगी को लेकर दो अलग-अलग और परस्पर विरोधी बातें सामने आ रही हैं, जिससे यह मामला और भी उलझ गया है:

गाजीपुर पुलिस का बयान: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. ईरज राजा के अनुसार, "गश्त के दौरान पुलिसकर्मियों ने नंदगंज थाना क्षेत्र स्थित काशी ढाबा पर एक महिला को बेहोशी की हालत में पड़ा देखा था। जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो पुष्टि हुई कि यह वही सोनम रघुवंशी है, जो शिलांग (मेघालय) में अपने पति राजा रघुवंशी के साथ लापता हुई थी। जिला अस्पताल में मेडिकल जांच कराने के बाद सोनम को फिलहाल वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है।" इस बयान से यह प्रतीत होता है कि सोनम पुलिस को मिली थी, उसने सरेंडर नहीं किया।

परिजनों का दावा: दूसरी ओर, सोनम के पिता देवी सिंह का कहना है कि उनकी बेटी सोनम खुद रात करीब 2 बजे गाजीपुर के एक ढाबे पर पहुंची थी। उसने वहां ढाबे वाले के फोन से अपने भाई गोविंद को कॉल किया। गोविंद ने फिर गाजीपुर में अपने एक परिचित व्यक्ति को उस ढाबे पर भेजा, जिसके बाद उन्होंने सोनम से फोन पर बात की और फिर पुलिस को इस बारे में सूचित किया गया।

दोनों परिवारों का पक्ष: एक का इनकार, दूसरे को कबूलनामे का है इंतजार

सोनम के पिता का मेघालय पुलिस पर आरोप: सोनम के पिता देवी सिंह ने मेघालय पुलिस द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा, "शिलांग पुलिस सरासर झूठ बोल रही है। वह इस मामले में खुद को फंसता देख उसे (सोनम को) फंसाने के लिए झूठी कहानी गढ़ रही है। मेरी बेटी बेगुनाह है, हमारे बच्चे ऐसा घिनौना काम नहीं कर सकते। उन्हें ऐसी शिक्षा नहीं दी गई है।" उन्होंने बेटी के मिल जाने पर मिश्रित भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि बेटी के मिलने की जितनी खुशी है, उससे कहीं ज्यादा दामाद (राजा) के दुनिया से चले जाने का दुख है।

राजा के भाई का पक्ष और सरेंडर पर संदेह: मृतक राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने भी सोनम के सरेंडर करने की बात पर संदेह जताया है। उन्होंने कहा, "मेरी सोनम के भाई गोविंद से रात करीब 2 बजे बात हुई थी, उसने मुझे बताया कि सोनम उत्तर प्रदेश में मिली है। इसके बाद गोविंद ने सोनम से वीडियो कॉल कर उसकी पहचान की पुष्टि की। फिर हमने यूपी पुलिस से संपर्क किया, तब जाकर पुलिस ने सोनम को अपनी हिरासत में लिया। उसने सरेंडर नहीं किया था।" हालांकि, विपिन ने यह भी कहा कि "जब तक सोनम खुद इस मामले में अपना गुनाह कबूल नहीं करती, तब तक हम उसे सीधे तौर पर आरोपी नहीं मानेंगे। हम न्याय चाहते हैं और सच्चाई सामने आनी चाहिए।"

क्या था पूरा मामला?

उल्लेखनीय है कि इंदौर निवासी ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम के साथ कुछ समय पहले हनीमून मनाने के लिए मेघालय गए थे। वहां रहस्यमय परिस्थितियों में उनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी, जबकि उनकी पत्नी सोनम घटना के बाद से ही लापता हो गई थीं। इस हाई-प्रोफाइल और सनसनीखेज मामले की जांच मेघालय पुलिस की कई टीमें कर रही थीं और अब सोनम की बरामदगी और तीन हमलावरों की गिरफ्तारी से मामले की परतें खुलने की उम्मीद है।

Next Story