इंदौर

Indore: कोरोना रोगी को लेने पहुंचे तहसीलदार व पटवारी पर हमला

Indore: कोरोना रोगी को लेने पहुंचे तहसीलदार व पटवारी पर हमला
x
इंदौर/ Indore Depapur Gao News : कोरोना पाजिटिव मरीज को लेने गये तहसीलदार बजरंग बहादुर सिंह (Tahsildar Bajrang Bahadur Singh) और पटवारी पटवारी प्रदीप चैहान पर कोरोना रोगी तथा उसे बेट ने मिलकर हमला कर दिया।

इंदौर/ Indore News: कोरोना पाजिटिव मरीज को लेने गये तहसीलदार बजरंग बहादुर सिंह (Tahsildar Bajrang Bahadur Singh) और पटवारी पटवारी प्रदीप चैहान पर कोरोना रोगी तथा उसे बेट ने मिलकर हमला कर दिया। धक्का मुक्की में पटवारी के गिर जाने से उसके हांथ में चोट आ गई है। मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वही कोरोना रोगी के परिजनों का कहना है कि चाद दिन बाद दूसरी रिर्र्पाेट निगेटिव आ गई थी जिसकी रिर्पोट मोबाइल में दिखा रहे थे लेकिन ताहसीलदान ने बिना कुछ सुने रोगी पर थप्पड़ जड दिया जिसके बाद विवाद हुआ है।

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार कोरोना पजिटिव मरीज गब्बू पिता भगवान 52 वर्ष को लेने खजराया गांव (Khajraya Village) गये थे देपालपुर (Depalpur tahsildar Bajrang Bahadur Singh) तहसीलदार बजरंग बहादुर सिंह और पटवारी प्रदीप चैहान। बताया जाता है कि गब्बू चलने से मना कर रहा था। वही बात करते हुए वह पहले भाग गया। लेकिन इसी बीच गब्बू के बेटे अर्जुन ने तहसीलदार पर हमला कर दिया। ऐसे में पटवारी बचाव करने आया तो गब्बू भी वापस आकर दोनो ने मारपीट की।

तहसीलदार ने सुने बगैर जड़ दिया तमाचा

आरोपी अर्जुन के भाई नंदबिहारी चैहान ने कहा कि तहसीलदार ने को दूसरी जांच रिपोर्ट जो निगेटिव आई थी उसे दिखाया जा रहा था। लेकिन तहसीलदार ने अपशब्दों का उपयोग करते हुए थप्पड मार दिया। इसके बाद विवाद हुआ है। लोगों को फंसाने के उद्देश्य से मारपीट का झूठी बात की जा रही है।

हसीलदार का वीडिया हो चुका है वायरल

उक्त तहसीलदार बजरंग बहादुर पहले भी विवादो में आ चुके हैं। तहसीलदार बजरंग बहादुर का लात से मारने का वीडिया वायरल हो चुका है। विवादो में रहना तहसीलदार की आदत सी बनती जा रही है।

Next Story