
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- इंदौर
- /
- Indore : रेमडेसिविर के...
इंदौर
Indore : रेमडेसिविर के 6 डोज लगने के बाद भी एसआई की हुई कोरोना से मौत
Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
15 April 2021 8:37 PM IST

x
Indore : रेमडेसिविर के 6 डोज लगने के बाद भी एसआई की हुई कोरोना से मौत..Indore News : शहर के छत्रीपुरा थाना में पदस्थ सब इंस्पेटर की अरविंदो अस्पताल (Aurobindo Hospital) में इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्हें रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remdesivir Injection) के छह डोज लग चुके थे। बावजूद उनकी जान नहीं बच सकी। कोरोना की दूसरी लहर में पुलिस विभाग में यह तीसरी मौत है।
Indore : रेमडेसिविर के 6 डोज लगने के बाद भी एसआई की हुई कोरोना से मौत
Indore News : शहर के छत्रीपुरा थाना में पदस्थ सब इंस्पेटर की अरविंदो अस्पताल (Aurobindo Hospital) में इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्हें रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remdesivir Injection) के छह डोज लग चुके थे। बावजूद उनकी जान नहीं बच सकी। कोरोना की दूसरी लहर में पुलिस विभाग में यह तीसरी मौत है।
टीआई पवन सिंघल के मुताबिक एसआई मरमट को छह रेमडेसिविर इंजेशन भी लग चुके थे और उनकी हालत में सुधार भी होने लगा था, लेकिन अचानक सांस लेने में दिकत हुई और डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वहीं रतलाम में एसडीओपी मानसिंह चौहान का कोरोना से निधन हो गया। मानसिंह चौहान काफी दिनों से रतलाम मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती थे।
Next Story




